ETV Bharat / state

Koderma News: बेघरों का सपना हो रहा साकार, कम कीमत पर मुहैया कराया जा रहा पक्का मकान - कोडरमा प्रधानमंत्री आवास 313 स्क्वायर फीट फ्लैट

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहल मिले घर से लाभुक काफी खुश हैं. राम प्रकाश ने बताया कि 70 साल के बाद पीएम मोदी की वजह से रहने के लिए ठिकाना मिला है.

Koderma PM Awas Yojna Flat
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने किफायती फ्लैट
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 6:22 PM IST

देखें वीडियो

कोडरमा: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने किफायती फ्लैट भूमिहीन परिवारों के लिए वरदान साबित हो रहा है. भूमिहीन गरीब परिवारों के पक्के मकान पाने का सपना अब साकार होता दिख रहा है. हर किसी का सपना होता है कि उसका भी अपना पक्का मकान हो और लोगों के इसी सपने को प्रधानमंत्री आवास योजना वर्टिकल 3 के तहत साकार किया जा रहा है. इससे लाभुकों को चेहरे पर खुशी देखी जा रही है.

ये भी पढ़ें: Koderma News: कोडरमा का शिक्षा मॉडल होगा पूरे राज्य में लागू, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी हो चुके कायल

ऐसा होते हैं किफायती फ्लैट: राम प्रकाश सिंह बताते हैं कि 70 साल उनकी जिंदगी बगैर जमीन और बगैर मकान के कट गई, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर एक ऐसी योजना आई जो उन जैसे भूमिहीन परिवारों के पक्के मकान का सपना साकार कर रही है. किफायती फ्लैट मिलने के बाद रामप्रकाश सिंह काफी खुश हैं और इसके लिए वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जता रहे हैं. किफायती फ्लैट 1BHK पर आधारित है जिसमें एक बेडरूम, एक हॉल, किचन और शौचालय की सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा फ्लैट में बिजली पानी की सुविधा भी बहाल की गई है. लोग बताते हैं कि जब इस पूरे फ्लैट में 80 परिवार रहने लगेंगे तो आसपास का पूरा इलाका एक सोसाइटी के रूप में नजर आएगा.

3.25 लाख का करना होता भुगतान: झुमरी तिलैया नगर परिषद के तिलैया बस्ती में 80 किफायती फ्लैट का निर्माण किया गया है, जिसमें तकरीबन सभी फ्लैटों की बुकिंग हो चुकी है. कई परिवारों ने इन फ्लैटों में गृह प्रवेश भी कर लिया है और इन फ्लैटों में लोग निवास भी करने लगे हैं. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि इन फ्लैटों की बुकिंग कराने वाले लोग स्ट्रीट वेंडर और छोटे-छोटे व्यवसायी है, जो आर्थिक रूप से कमजोर और भूमिहीन हैं. उन्होंने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर और भूमिहीन परिवारों को बेहतर सोसाइटी लाइफ जीने का अवसर इस योजना के जरिए मिल रहा है. झुमरी तिलैया नगर परिषद के अलावे कोडरमा नगर पंचायत में भी किफायती फ्लैट का निर्माण किया गया है. 313 स्क्वायर फीट में बने इस फ्लैट के लिए लाभुकों को किस्तों में 3 लाख 25 हजार रुपये का भुगतान करना हैं, जिसके बाद फ्लैट मुहैया करा दिए जाते हैं.

देखें वीडियो

कोडरमा: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने किफायती फ्लैट भूमिहीन परिवारों के लिए वरदान साबित हो रहा है. भूमिहीन गरीब परिवारों के पक्के मकान पाने का सपना अब साकार होता दिख रहा है. हर किसी का सपना होता है कि उसका भी अपना पक्का मकान हो और लोगों के इसी सपने को प्रधानमंत्री आवास योजना वर्टिकल 3 के तहत साकार किया जा रहा है. इससे लाभुकों को चेहरे पर खुशी देखी जा रही है.

ये भी पढ़ें: Koderma News: कोडरमा का शिक्षा मॉडल होगा पूरे राज्य में लागू, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी हो चुके कायल

ऐसा होते हैं किफायती फ्लैट: राम प्रकाश सिंह बताते हैं कि 70 साल उनकी जिंदगी बगैर जमीन और बगैर मकान के कट गई, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर एक ऐसी योजना आई जो उन जैसे भूमिहीन परिवारों के पक्के मकान का सपना साकार कर रही है. किफायती फ्लैट मिलने के बाद रामप्रकाश सिंह काफी खुश हैं और इसके लिए वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जता रहे हैं. किफायती फ्लैट 1BHK पर आधारित है जिसमें एक बेडरूम, एक हॉल, किचन और शौचालय की सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा फ्लैट में बिजली पानी की सुविधा भी बहाल की गई है. लोग बताते हैं कि जब इस पूरे फ्लैट में 80 परिवार रहने लगेंगे तो आसपास का पूरा इलाका एक सोसाइटी के रूप में नजर आएगा.

3.25 लाख का करना होता भुगतान: झुमरी तिलैया नगर परिषद के तिलैया बस्ती में 80 किफायती फ्लैट का निर्माण किया गया है, जिसमें तकरीबन सभी फ्लैटों की बुकिंग हो चुकी है. कई परिवारों ने इन फ्लैटों में गृह प्रवेश भी कर लिया है और इन फ्लैटों में लोग निवास भी करने लगे हैं. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि इन फ्लैटों की बुकिंग कराने वाले लोग स्ट्रीट वेंडर और छोटे-छोटे व्यवसायी है, जो आर्थिक रूप से कमजोर और भूमिहीन हैं. उन्होंने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर और भूमिहीन परिवारों को बेहतर सोसाइटी लाइफ जीने का अवसर इस योजना के जरिए मिल रहा है. झुमरी तिलैया नगर परिषद के अलावे कोडरमा नगर पंचायत में भी किफायती फ्लैट का निर्माण किया गया है. 313 स्क्वायर फीट में बने इस फ्लैट के लिए लाभुकों को किस्तों में 3 लाख 25 हजार रुपये का भुगतान करना हैं, जिसके बाद फ्लैट मुहैया करा दिए जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.