कोडरमा: ध्वजाधारी पहाड़ के पीछे घटरवा जंगल से करीब एक किलोमीटर दूर दक्षिणी सुरंगी के पुराना टेरिया माइंस में ढिबरा के अवैध उत्खनन में लगे एक जेसीबी और ट्रैक्टर कंप्रेशर मशीन को कोडरमा पुलिस के सहयोग से वाइल्डलाइफ की टीम ने जब्त किया है. टीम इन्हें कोडरमा लाई है.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर: टाटा मोटर्स में पांच दिन के ब्लॉक क्लोजर का ऐलान
मामले में जानकारी देते हुए वाइल्डलाइफ रेंजर आनंद विहारी ने बताया कि दक्षिणी सुरंगी के पुराना टेरिया माइंस पर वन विभाग की टीम के की ओर से छापेमारी की गई, जहां ढिबरा के अवैध उत्खनन में लगी एक जेसीबी और एक कंप्रेशर मशीन को जब्त किया गया. वहीं, घटनास्थल से आरोपी छतरबर निवासी रमेश साव चकमा देकर फरार हो गया. हालांकि मौके से महेंद्र साव को गिरफ्तार किया गया लेकिन कोडरमा लाने के दौरान जंगल का फायदा उठाकर महेंद्र साव भी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. उन्होंने बताया कि वन अधिनियम के तहत महेंद्र साव और रमेश साव समेत चार लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.