कोडरमाः जिले में राजद की ओर से आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे कांग्रेस के स्टार प्रचारक इमरान प्रतापगढ़ी ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने शायरी और नज्म के जरिए सरकार पर तीखे प्रहार किए और कहा कि यह वक्त सिर्फ एक विधायक के चुनाव का नहीं बल्कि राज्य की दशा और दिशा बदलने का चुनाव है.
बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित राजद के प्रत्याशी खालिद खलील के समर्थन में लोगों से वोट की अपील करने पहुंचे. इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि रघुवर सरकार की विदाई का वक्त आ गया है और इस चुनाव के बाद निश्चित तौर पर हेमंत सोरेन राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे और महागठबंधन की सरकार बनेगी. मौके पर लोगों की डिमांड पर इमरान प्रतापगढ़ी ने कई शायरी और नज्म लोगों को सुनाएं.
ये भी पढ़ें- तीसरे चरण में 2113 बूथ अतिसंवेदनशील, हजारीबाग पर रहेगी विशेष नजर
मीडिया से बात करते हुए इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि रघुवर सरकार ने बबूल के पौधे लगाए हैं और चुनाव के बाद उन्हें सिर्फ कांटे ही कांटे मिलेंगे. उन्होंने कहा कि जब सरकार के मंत्री ही मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़े तो इससे शर्मनाक और क्या हो सकता है.