कोडरमा: झारखंड के प्रमुख पर्यटक स्थलों शुमार है कोडरमा का तिलैया डैम. यहां प्रकृति का दिया हर कुछ है. ऊंचे ऊंचे पहाड़ियों के बीच से बराकर नदी और तिलैया डैम का बहता पानी, ऊपर नीला आसमान और नीचे चारों ओर हरे-भरे जंगल का नजारा अपने आप में अनोखा है. हर साल दिसंबर और जनवरी महीने में यहां पर्यटकों और सैलानियों की भीड़ लगी रहती है. उन पर्यटकों को लुभाने के लिए अब कोडरमा के तिलैया डैम में ग्लास ब्रिज का निर्माण किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: कोडरमा में पर्यटकों को मिलेगा गोआ का आनंद, तिलैया डैम में आयोजित होगा वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स कार्यक्रम
ग्लास ब्रिज के जरिए लोग देख सकेंगे डैम की सुंदरता: पिछले कुछ सालों से कोडरमा के तिलैया डैम में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकारी स्तर पर कई कार्य किए जा रहे हैं. अब बिहार के राजगीर के तर्ज पर तिलैया डैम में भी वॉच टावर और ग्लास ब्रिज भी बनाए जाएंगे ताकि यहां आकर लोग ग्लास ब्रिज के जरिए डैम और यहां की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सके.
कोडरमा डीसी ने किया निरीक्षण: कोडरमा ने की उपायुक्त आदित्य रंजन ने अधिकारियों के साथ तिलैया डैम का निरीक्षण किया और यहां ग्लास ब्रिज के निर्माण को लेकर रणनीति तैयार की. तिलैया डैम में सालों भर नौकायान किया जाता है और झारखंड सरकार की ओर से यह डबल डेकर वोट के साथ स्पीड बोट लोगों के मनोरंजन और नौकायान के लिए उपलब्ध कराए गए हैं. जिसका संचालन स्थानीय विस्थापित परिवारों के द्वारा किया जाता है.
डीसी ने कहा और आकर्षक बन रहा तिलैया डैम: कोडरमा उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि तिलैया डैम में पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है. ऐसे में पर्यटन को बढ़ावा देने और तिलैया डैम को और अधिक आकर्षित करने के लिए देश के दूसरे हिस्सों में बने ग्लास ब्रिज के तर्ज पर यहां भी ग्लास ब्रिज और ग्लास टावर का निर्माण किया जाएगा ताकि जो लोग यहां आए उन्हें एक अनोखी आनंद की अनुभूति प्राप्त हो.