ETV Bharat / state

Cyber Crime In Koderma: एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार - Koderma news

कोडरमा में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने इनके पास से 55 एटीएम कार्ड, एटीएम स्वाइप मशीन और 2 लाख 11 हजार कैश बरामद किए हैं. कोडरमा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एटीएम बदलकर ठगी के कई मामले दर्ज हुए थे.

four criminals arrested for cheating by changing ATM card in Koderma
कोडरमा
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 10:06 AM IST

कोडरमाः एटीएम बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को कोडरमा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ अशोक कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कोडरमा थाना क्षेत्र में 22 अप्रैल, 12 जून, 27 जून एवं तिलैया थाना में 01 अप्रैल को एटीएम कार्ड बदलकर रुपये की ठगी करने का (cheating by changing ATM card) मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद मामले के उद्भेदन के लिए कोडरमा एसपी कुमार गौरव (Koderma SP Kumar Gaurav) के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था

इसे भी पढ़ें- दुमका में तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, मोबाइल और सिम कार्ड बरामद

कोडरमा में साइबर ठगी का मामला (cyber crime in Koderma) सामने आया है. पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. जिसमें इसके चार सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं. टीम के द्वारा अनुसंधान एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तिलैया थाना के नजदीक एक्सिस बैंक के एटीएम के पास कार में सवार चार लोगों को हिरासत में लिया. हिरासत में लिए गए गया जिला के वजीरगंज निवासी मेराज आलम, पंकज कुमार, अनुज कुमार, शहबाज खान (four criminals arrested) शामिल है. हिरासत में लिए गए लोगों के पास से पुलिस ने विभिन्न बैंकों के 55 एटीएम कार्ड, दो लाख 11 हजार रुपये नकद, एक एटीएम स्वाइप मशीन एवं 5 मोबाइल फोन बरामद किया है.

देखें पूरी खबर

एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने ठगी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. अभियुक्तों के द्वारा मुख्य रूप से बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को टारगेट किया जाता था. गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा जिला के विभिन्न एटीएम में पैसा निकालने पहुंचे लोगों को सहायता करने का झांसा देकर या प्रोसेस पूरा नहीं होने की बात बोल कर झांसे में लेते हुए उनका एटीएम कार्ड बदलकर एटीएम कार्ड से अवैध निकासी के साथ ऑनलाइन शॉपिंग और स्वाइप मशीन के माध्यम से दूसरे खाते में पैसे को तुरंत ट्रांसफर किया जाता था. एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है और बिहार पुलिस इन चारों अभियुक्तों को पूर्व में जेल भेजा जा चुका है. कोडरमा पुलिस ने गिरफ्तार चारों अभियुक्तों को साइबर ठगी के मामले में जेल भेज दिया है.

four criminals arrested for cheating by changing ATM card in Koderma
अपराधियों के पास से बरामद कैश, एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन

कोडरमाः एटीएम बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को कोडरमा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ अशोक कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कोडरमा थाना क्षेत्र में 22 अप्रैल, 12 जून, 27 जून एवं तिलैया थाना में 01 अप्रैल को एटीएम कार्ड बदलकर रुपये की ठगी करने का (cheating by changing ATM card) मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद मामले के उद्भेदन के लिए कोडरमा एसपी कुमार गौरव (Koderma SP Kumar Gaurav) के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था

इसे भी पढ़ें- दुमका में तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, मोबाइल और सिम कार्ड बरामद

कोडरमा में साइबर ठगी का मामला (cyber crime in Koderma) सामने आया है. पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. जिसमें इसके चार सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं. टीम के द्वारा अनुसंधान एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तिलैया थाना के नजदीक एक्सिस बैंक के एटीएम के पास कार में सवार चार लोगों को हिरासत में लिया. हिरासत में लिए गए गया जिला के वजीरगंज निवासी मेराज आलम, पंकज कुमार, अनुज कुमार, शहबाज खान (four criminals arrested) शामिल है. हिरासत में लिए गए लोगों के पास से पुलिस ने विभिन्न बैंकों के 55 एटीएम कार्ड, दो लाख 11 हजार रुपये नकद, एक एटीएम स्वाइप मशीन एवं 5 मोबाइल फोन बरामद किया है.

देखें पूरी खबर

एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने ठगी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. अभियुक्तों के द्वारा मुख्य रूप से बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को टारगेट किया जाता था. गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा जिला के विभिन्न एटीएम में पैसा निकालने पहुंचे लोगों को सहायता करने का झांसा देकर या प्रोसेस पूरा नहीं होने की बात बोल कर झांसे में लेते हुए उनका एटीएम कार्ड बदलकर एटीएम कार्ड से अवैध निकासी के साथ ऑनलाइन शॉपिंग और स्वाइप मशीन के माध्यम से दूसरे खाते में पैसे को तुरंत ट्रांसफर किया जाता था. एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है और बिहार पुलिस इन चारों अभियुक्तों को पूर्व में जेल भेजा जा चुका है. कोडरमा पुलिस ने गिरफ्तार चारों अभियुक्तों को साइबर ठगी के मामले में जेल भेज दिया है.

four criminals arrested for cheating by changing ATM card in Koderma
अपराधियों के पास से बरामद कैश, एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.