कोडरमा: जिला में झारखंड स्टेट फूड कॉरपोरेशन लिमिटेड का गोदाम सोमवार को रण क्षेत्र में तब्दील हो गया. गोदाम में अनाज की लोडिंग और अनलोडिंग को लेकर पुराने और नए मजदूरों के बीच विवाद इतना बढ़ गया की मारपीट तक की नौबत आ गई. गोदाम के पुराने मजदूरों ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा बुलाए गए नए मजदूरों की जमकर धुनाई कर दी.
इसे भी पढ़ें- टमाटर पूछने पर लाल हुआ सब्जीवाला, कर दी ग्राहक की कुटाई
कोडरमा में मारपीट की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि खाद्यान उठाव प्रति बोरा की दर बढ़ाने को लेकर पुराने मजदूर सोमवार को काम पर नहीं आए. दूसरी तरफ राइस मिल से आने वाले अनाज को गोदाम में रखा जाना था. लेकिन जब पुराने मजदूर नहीं आए तो विभाग के द्वारा नए मजदूरों को गोदाम में अनाज रखने के लिए बुलाया गया. इस बात की जानकारी जैसे ही पुराने मजदूरों को लगी तो मजदूर नेता संतोष सोनी की अगवाई में वो वहां आ धमके और गोदाम खाली कर रहे नए मजदूरों के साथ मारपीट शुरू कर दी और उन्हें गोदाम से भगा दिया.
खाद्यान्न अनलोडिंग को लेकर मारपीट की सूचना जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद राम को मिली, वह मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. प्रमोद राम ने मारपीट और रंगदारी के बाबत मजदूर नेता संतोष सोनी समेत दूसरे मजदूरों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद राम ने कहा कि पुराने मजदूर राजनीति कर रहे हैं, जिसके कारण खाद्यान्न की लोडिंग अनलोडिंग प्रभावित हो रही है. पुराने मजदूर काम नहीं करना चाहते हैं और दूसरे मजदूरों को काम भी नहीं करने दे रहे हैं.
दूसरी तरफ मजदूर नेता संतोष सोनी ने आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद राम पर मजदूरों के बीच विवाद उत्पन्न करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पुराने मजदूरों को हटाकर नए मजदूरों से काम लिया गया है जबकि उनके यूनियन के मजदूर विभाग को पूर्व में सूचना देने के बाद आज काम करने नहीं आए थे. उन्होंने आपूर्ति पदाधिकारी पर गोदामों से अनाज गायब कराने का भी आरोप लगाया. इधर पुराने और नए मजदूरों के बीच विवाद के कारण खाद्यान्न की लोडिंग और अनलोडिंग की प्रक्रिया प्रभावित हो गई है और पूराने मजदूरों ने गोदाम में ताला लगा दिया है.