ETV Bharat / state

कोडरमा के वृंदाहा वाटरफॉल में लापता युवक का शव तीसरे दिन बरामद, नए साल के जश्न के दौरान हुआ था हादसा - वृंदाहा वाटरफॉल

Missing Body found in Koderma Vrindaha Fall. कोडरमा के वृंदाहा जलप्रपात में डूबे युवक का शव तीसरे दिन बरामद हुआ. मृतक के परिजनों ने प्रशासन पर शव ढूंढने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. तीन दोस्त वृंदाहा जलप्रपात घूमने गए थे. जिस दौरान यह घटना हुई.

Koderma Vrindaha Fall
Koderma Vrindaha Fall
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 3, 2024, 7:46 PM IST

कोडरमा: वृंदाहा जलप्रपात में डूबे युवक का शव बुधवार को घटना के तीसरे दिन बरामद कर लिया गया. बता दें कि 31 दिसंबर की शाम बिहार के समस्तीपुर से तीन दोस्त चंदन कुमार, विनीत कुमार और अभिषेक कुमार नए साल का जश्न मनाने कोडरमा पहुंचे थे, जहां तिलैया डैम देखने के बाद गूगल मैप पर सर्च कर वे सभी वृंदाहा वॉटर फॉल पहुंचे.

बताया जा रहा है कि इन तीनों दोस्तों ने यहां खूब शराब पी थी और शराब के नशे में तीनों दोस्त झरने के पास एक चट्टान पर सो गए. जब रात को चंदन और अभिषेक उठे तो उन्होंने देखा कि उनका एक दोस्त विनीत गायब है. रात भर उन्होंने अपने दोस्त विनीत की तलाश की. लेकिन विनीत का कोई पता नहीं चल सका, जिसके बाद दोनों दोस्त किसी तरह तिलैया थाने पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी.

वृंदाहा जलप्रपात से लापता युवक विनीत की दो दिनों तक तलाश की जा रही थी, लेकिन विनीत का कोई पता नहीं चल सका. पिछले दो दिनों से स्थानीय गोताखोरों की टीम पूरे दिन झरने में खोजबीन करती रही, लेकिन लापता विनीत को स्थानीय गोताखोर नहीं ढूंढ पाए. शव ढूंढने में वे असफल रहे, लेकिन आज चौपारण से अनुभवी गोताखोरों की टीम वृंदाहा जलप्रपात पहुंची और करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डैम में डूबे विनीत का शव ढूंढ निकाला.

कहा जाता है कि वृंदाहा जलप्रपात काफी खतरनाक है. जो लोग यहां लापरवाही बरतते हैं उन्हें मौत का सामना करना पड़ता है. इधर, विनीत के परिवार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया और गोताखोरों की टीम को धन्यवाद दिया.

कोडरमा: वृंदाहा जलप्रपात में डूबे युवक का शव बुधवार को घटना के तीसरे दिन बरामद कर लिया गया. बता दें कि 31 दिसंबर की शाम बिहार के समस्तीपुर से तीन दोस्त चंदन कुमार, विनीत कुमार और अभिषेक कुमार नए साल का जश्न मनाने कोडरमा पहुंचे थे, जहां तिलैया डैम देखने के बाद गूगल मैप पर सर्च कर वे सभी वृंदाहा वॉटर फॉल पहुंचे.

बताया जा रहा है कि इन तीनों दोस्तों ने यहां खूब शराब पी थी और शराब के नशे में तीनों दोस्त झरने के पास एक चट्टान पर सो गए. जब रात को चंदन और अभिषेक उठे तो उन्होंने देखा कि उनका एक दोस्त विनीत गायब है. रात भर उन्होंने अपने दोस्त विनीत की तलाश की. लेकिन विनीत का कोई पता नहीं चल सका, जिसके बाद दोनों दोस्त किसी तरह तिलैया थाने पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी.

वृंदाहा जलप्रपात से लापता युवक विनीत की दो दिनों तक तलाश की जा रही थी, लेकिन विनीत का कोई पता नहीं चल सका. पिछले दो दिनों से स्थानीय गोताखोरों की टीम पूरे दिन झरने में खोजबीन करती रही, लेकिन लापता विनीत को स्थानीय गोताखोर नहीं ढूंढ पाए. शव ढूंढने में वे असफल रहे, लेकिन आज चौपारण से अनुभवी गोताखोरों की टीम वृंदाहा जलप्रपात पहुंची और करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डैम में डूबे विनीत का शव ढूंढ निकाला.

कहा जाता है कि वृंदाहा जलप्रपात काफी खतरनाक है. जो लोग यहां लापरवाही बरतते हैं उन्हें मौत का सामना करना पड़ता है. इधर, विनीत के परिवार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया और गोताखोरों की टीम को धन्यवाद दिया.

यह भी पढ़ें: कोडरमा के वृंदाहा वाटरफॉल से संदेहास्पद स्थिति में लापता हुआ युवक, दो दिनों बाद भी नहीं मिला सुराग

यह भी पढ़ें: हजारीबाग से लापता बच्चा कोडरमा में बरामद, दो लाख 95 हजार में हुआ था सौदा, बच्चा चोर गिरोह के छह लोग गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: रहस्यमय स्थिति में चार साल का बच्चा लापता, परिजनों ने एक महिला पर लगाया बच्चा चोरी करने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.