ETV Bharat / state

कोडरमाः एक्पायरी दवा फेंके जाने के मामले में DC ने लिया संज्ञान, जांच के दिए आदेश

कोडरमा के सतगांवा प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर के पीछे कचरे के ढेर में एक्सपायरी दवा मिलने के मामले में उपायुक्त रमेश घोलप ने जांच के आदेश दिए हैं.

कोडरमाः एक्पायरी दवा फेंके जाने के मामले में DC ने लिया संज्ञान, जांच के दिए आदेश
बरामद दवा
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 8:42 PM IST

कोडरमाः जिले के सतगावां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में कचरे के ढेर से मिले भारी मात्रा में एक्सपायरी दवा के मामले में उपायुक्त रमेश घोलप ने जांच के आदेश दिए हैं. उपायुक्त के निर्देश के बाद 4 सदस्य टीम बनाई गई है, जो दवा फेंके जाने के मामले की जांच कर रही है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- बाबूलाल के आते ही बे-कुर्सी हुए बीजेपी नेता, विलय कार्यक्रम में दिखी अव्यवस्था

सतगावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे कचरा फेंकने के लिए बनाए गए गड्ढे में विभिन्न बीमारियों की भारी मात्रा में दवाईयां बरामद की गई थी. हालांकि सारी की सारी दवाई की तारीख एक्सपायर कर चुकी थी, लेकिन सवाल यह उठता है कि इन दवाओं को कचरे के ढेर में क्यों फेंका गया. वहीं दूसरी तरफ अस्पताल के स्टॉक पंजी में भी इन दवाओं का जिक्र नहीं है, बल्कि ये दवाएं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा सतगावां प्रखंड के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में भेजी गई थी. उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि फिलहाल जांच रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन जो भी इस मामले में दोषी पाए जाएंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कोडरमाः जिले के सतगावां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में कचरे के ढेर से मिले भारी मात्रा में एक्सपायरी दवा के मामले में उपायुक्त रमेश घोलप ने जांच के आदेश दिए हैं. उपायुक्त के निर्देश के बाद 4 सदस्य टीम बनाई गई है, जो दवा फेंके जाने के मामले की जांच कर रही है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- बाबूलाल के आते ही बे-कुर्सी हुए बीजेपी नेता, विलय कार्यक्रम में दिखी अव्यवस्था

सतगावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे कचरा फेंकने के लिए बनाए गए गड्ढे में विभिन्न बीमारियों की भारी मात्रा में दवाईयां बरामद की गई थी. हालांकि सारी की सारी दवाई की तारीख एक्सपायर कर चुकी थी, लेकिन सवाल यह उठता है कि इन दवाओं को कचरे के ढेर में क्यों फेंका गया. वहीं दूसरी तरफ अस्पताल के स्टॉक पंजी में भी इन दवाओं का जिक्र नहीं है, बल्कि ये दवाएं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा सतगावां प्रखंड के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में भेजी गई थी. उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि फिलहाल जांच रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन जो भी इस मामले में दोषी पाए जाएंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.