ETV Bharat / state

कोडरमाः DC ने सरकारी भूमि का अतिक्रमण देख सीओ को लगाई फटकार, मुक्त कराने का दिया आदेश - उपायुक्त रमेश घोलप

कोडरमा में विभिन्न योजनाओं के चयन को लेकर उपायुक्त रमेश घोलप ने नगर पर्षद के कई वार्डों का भ्रमण किया. इस दौरान सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को देख सीओ को जमकर फटकार लगाई.

dc ramesh gholap visited several wards of city council in koderma
गर पर्षद के कई वार्डों का भ्रमण
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 10:17 AM IST

कोडरमा: जिला के झुमरीतिलैया नगर पर्षद इलाके में विभिन्न योजनाओं के चयन को लेकर उपायुक्त रमेश घोलप ने शनिवार को पूरे शहर का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने सरकारी भूमि के अतिक्रमण से संबंधित मामलों की भी जानकारी ली. अपने भ्रमण के दौरान कई जगहों पर सरकारी भूमि का अतिक्रमण देख उपायुक्त भड़क उठे और उन्होंने मौके पर ही कोडरमा अंचल अधिकारी अशोक राम को जमकर फटकार लगाई.

देखें पूरी खबर

सरकारी भूमि का अतिक्रमण
उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि अधिकारियों के रहते सरकारी भूमि का अतिक्रमण किया जा रहा है और उनके स्तर से किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है, जो काफी शर्मनाक है. उन्होंने सीओ के वेतन रोकने के भी आदेश दिए हैं. इसके अलावा मौके पर मौजूद एक कर्मचारी के मास्क नहीं लगाए जाने पर भी उन्होंने अधिकारियों को उसका फाइन काटने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर में लोन मेला का आयोजन, स्वास्थ्य मंत्री ने वेंडरों को रोजगार के लिए सौंपा 10 हजार का चेक

कई वार्ड का किया भ्रमण
उपायुक्त रमेश घोलप ने झुमरीतिलैया नगर पर्षद के कई वार्डों का भ्रमण किया और योजना चयन को लेकर अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए. उपायुक्त ने कहा कि कई जगहों पर सरकारी भूमि का लोग अतिक्रमण कर रहे हैं, जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि शहरी इलाकों में योजनाओं के चयन को लेकर उनकी ओर से भौतिक सत्यापन किया जा रहा है.

कोडरमा: जिला के झुमरीतिलैया नगर पर्षद इलाके में विभिन्न योजनाओं के चयन को लेकर उपायुक्त रमेश घोलप ने शनिवार को पूरे शहर का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने सरकारी भूमि के अतिक्रमण से संबंधित मामलों की भी जानकारी ली. अपने भ्रमण के दौरान कई जगहों पर सरकारी भूमि का अतिक्रमण देख उपायुक्त भड़क उठे और उन्होंने मौके पर ही कोडरमा अंचल अधिकारी अशोक राम को जमकर फटकार लगाई.

देखें पूरी खबर

सरकारी भूमि का अतिक्रमण
उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि अधिकारियों के रहते सरकारी भूमि का अतिक्रमण किया जा रहा है और उनके स्तर से किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है, जो काफी शर्मनाक है. उन्होंने सीओ के वेतन रोकने के भी आदेश दिए हैं. इसके अलावा मौके पर मौजूद एक कर्मचारी के मास्क नहीं लगाए जाने पर भी उन्होंने अधिकारियों को उसका फाइन काटने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर में लोन मेला का आयोजन, स्वास्थ्य मंत्री ने वेंडरों को रोजगार के लिए सौंपा 10 हजार का चेक

कई वार्ड का किया भ्रमण
उपायुक्त रमेश घोलप ने झुमरीतिलैया नगर पर्षद के कई वार्डों का भ्रमण किया और योजना चयन को लेकर अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए. उपायुक्त ने कहा कि कई जगहों पर सरकारी भूमि का लोग अतिक्रमण कर रहे हैं, जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि शहरी इलाकों में योजनाओं के चयन को लेकर उनकी ओर से भौतिक सत्यापन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.