कोडरमा: जिले में बारिश के मौसम में शहरी क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न न हो और नालों से पानी का बहाव ठीक ढंग से होता रहे, इसके मद्देनजर डीसी रमेश घोलप ने साफ-सफाई अभियान का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने झुमरी तिलैया के महाराणा प्रताप चौक से लेकर मुख्य बाजार तक बड़े नालों में किए जा रहे साफ-सफाई कार्य का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें-टाटा स्टील में फर्जी तरीके से नौकरी दिलाने का मामला, प्रबंधन ने व्यक्ति के खिलाफ दर्ज काराया केस
नाली के ऊपर अतिक्रमण हटाने के निर्देश
इस मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी और अधिकारियों की पूरी टीम मौजूद थी. गौरतलब है कि पिछले कई सालों से बारिश का मौसम आते ही नालों से पानी का बहाव बंद हो जाता है और शहर में जल-जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. वहीं, डीसी ने कई जगहों पर नाली के ऊपर अतिक्रमण हटाने के लिए भी कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया है.
डीसी रमेश घोलप ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल बारिश में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. ऐसे में इस बार पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और आने वाले 15 दिनों में युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर बड़े नालों की साफ-सफाई की जाएगी और नालों पर से अतिक्रमण हटाया जाएगा.