कोडरमा: जिले के झुमरी तिलैया में बने अवैध मार्केट कॉम्पलेक्स पर नगर परिषद ने कार्रवाई तेज कर दी है. झुमरी तिलैया शहर में कई मार्केट कॉम्पलेक्स नियमों को ताक पर रखकर बनाए गए हैं. किसी ने पार्किग की जगह पर दुकानें बना दी है. वहीं नक्शा के अनुरूप कॉम्पलेक्स का निर्माण नहीं किया गया है.
इसे भी पढ़ें- जामताड़ा: 6 साइबर अपराधी गिरफ्तार, नगद, मोबाइल, सिम कार्ड समेत कई सामान जब्त
दो फ्लोर तोड़ने की अंतिम नोटिस
झुमरी तिलैया शहर के स्टेशन रोड में बने बहुमंजिला मार्केट कॉम्पलेक्स देव श्री का है, जिसने नगर बायलॉज का उल्लंघन कर बहुमंजिला मार्केट कॉम्पलेक्स का निर्माण किया है. नगर परिषद के नगर प्रशासक कौशलेश कुमार यादव ने कहा कि वैसे मार्केट कॉम्पलेक्स को चिन्हित किया जा रहा है, जिसने नगर बायलॉज का उल्लंघन कर अवैध निर्माण किया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल स्टेशन रोड में बने बहुमंजिला मार्केट कॉम्पलेक्स देव श्री के दो फ्लोर तोड़ने के लिए अंतिम नोटिस भेजा गया है और जल्द ही उस कॉम्पलेक्स में बने अवैध निर्माण को तोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि बाकी बने अवैध कॉम्पलेक्स को नोटिस भेजा जा रहा है.
झुमरी तिलैया शहर में कई मार्केट कॉम्पलेक्स नियमों को ताक पर रखकर बनाए गए हैं. इसके साथ ही कई कॉम्पलेक्स ने ग्राउंड फ्लोर में बने पार्किंग की जगह दुकानें बना दी हैं, जिसकी वजह से लोग अपने वाहनों को पार्किंग में न लगाकर बीच सड़क पर लगाते हैं और शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है.