कोडरमा: कोविड महामारी पर नियंत्रण और बचाव के लिए जिला प्रशासन दिन रात युद्धस्तर पर कार्य कर रहा है. अपनी सीमित चिकित्सीय संसाधनों का बेहतर प्रबंधन के साथ समुचित उपयोग कर रहा है. ऐसे में सीएसआर के तहत जिले के कुछ संस्थानों ने जिला प्रशासन को कोविड मरीजों की सहायता के लिए एक नया एंबुलेंस उपलब्ध कराया है.
इसे भी पढ़ें-लोहरदगा: कोरोना से मौत के बाद अंतिम संस्कार को लेकर विवाद, ऐसे हुआ मामला शांत
उपायुक्त ने सौंपी चाभी
उपायुक्त रमेश घोलप की उपस्थिति में समाहरणालय परिसर में इन्होंने एंबुलेंस का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कराकर जिला प्रशासन को इसकी चाभी सौंपी है. सहायता के लिए हाथ बढ़ाने वाले को उपायुक्त ने स्वागत करते हुए कहा कि आपदा के ऐसे समय में मानव हित में उनका कार्य अत्यंत ही सराहनीय है. उपायुक्त ने बताया कि एक एंबुलेंस के आने से जिले में कोविड मरीजों को एक जगह से दूसरी जगहों पर ले जाने में परेशानी कम होगी.
मरीजों को मिलेगी मदद
उपायुक्त ने कहा कि लोग 108 हेल्पलाइन पर कॉल करें. एम्बुलेंस की सहायता उनको तुरंत मिलेगी. सीएसआर के प्रतिनिधियों ने भरोसा दिलाया कि भविष्य में वे और भी हर संभव जिला प्रशासन की मदद करते रहेंगे. पहले भी कोविड-19 में सहयोग के लिए उपायुक्त ने कई कॉर्पोरेट और सामाजिक संगठनों के साथ बैठक की थी. उपायुक्त रमेश घोलप कोविड संक्रमण के दूसरे लहर की शुरुआत से ही सहयोग के लिए कई समुदायों के साथ बैठक कर रहे थे.
उपायुक्त के आह्वान पर जिले के कई कॉर्पोरेट संघ, पत्थर उद्योग संघ, खनन एसोसिएशन, ट्रक एसोसिएशन आदि ने एक स्वर में जिला प्रशासन को हर संभव सहायता का भरोसा दिया था. इसी के तहत कुछ लोगों ने ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए कोविड मरीजों के इलाज के लिए अपने औद्योगिक उपयोग का ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध भी कराया है और मदद की इसी कड़ी में आज जिला प्रशासन को एक नया एंबुलेंस भी उपलब्ध कराया गया है.