ETV Bharat / state

कोडरमा: लापता डीजे संचालक का शव बरामद, दो दिन से था लापता - Dead body of DJ operator found from a well

कोडरमा में डोमचांच थाना क्षेत्र के बुच्चीटांड में कुएं से डीजे संचालक का शव बरामद किया गया. शव मिलने के बाद पूरे गांव में सनसनी है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Dead body of DJ operator found in Koderm
लापता व्यक्ति का शव बरामद
author img

By

Published : May 10, 2021, 9:33 PM IST

कोडरमा: डोमचांच थाना क्षेत्र के बुच्चीटांड से डीजे संचालक ओम प्रकाश शाहू का शव बरामद किया गया है. मृतक जयनर थाना क्षेत्र के डंडाडीह का रहने वाला था. शव मिलने के बाद पूरे गांव में सनसनी है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- मददगार मैकेनिकः गैरेज मिस्त्री की टोली मरीजों को पहुंचा रहा निशुल्क ऑक्सीजन

दो दिनों से लापता था युवक

परिजनों के मुताबिक मृतक ओम प्रकाश शाहू पिछले दो दिन से लापता था. जिसको लेकर डोमचांच थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. मृतक के भाई के अनुसार ओम प्रकाश एक बारात में डीजे सिस्टम लेकर बुचीटांड गया था. जिसके बाद से उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था. काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चलने पर परिजनों ने 9 मई को डोमचांच थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया.

शव मिलने के बाद जांच में जुटी पुलिस

शव मिलने के बाद मौके पर डोमचांच थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार, जयनगर थाना प्रभारी अब्दुला खान, नवलशाही थाना के एएसआई भोला राम दलबल के साथ पहुंचे और शव कब्जे में लेकर पूरी घटना की जांच का आदेश दिया.

कोडरमा: डोमचांच थाना क्षेत्र के बुच्चीटांड से डीजे संचालक ओम प्रकाश शाहू का शव बरामद किया गया है. मृतक जयनर थाना क्षेत्र के डंडाडीह का रहने वाला था. शव मिलने के बाद पूरे गांव में सनसनी है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- मददगार मैकेनिकः गैरेज मिस्त्री की टोली मरीजों को पहुंचा रहा निशुल्क ऑक्सीजन

दो दिनों से लापता था युवक

परिजनों के मुताबिक मृतक ओम प्रकाश शाहू पिछले दो दिन से लापता था. जिसको लेकर डोमचांच थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. मृतक के भाई के अनुसार ओम प्रकाश एक बारात में डीजे सिस्टम लेकर बुचीटांड गया था. जिसके बाद से उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था. काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चलने पर परिजनों ने 9 मई को डोमचांच थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया.

शव मिलने के बाद जांच में जुटी पुलिस

शव मिलने के बाद मौके पर डोमचांच थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार, जयनगर थाना प्रभारी अब्दुला खान, नवलशाही थाना के एएसआई भोला राम दलबल के साथ पहुंचे और शव कब्जे में लेकर पूरी घटना की जांच का आदेश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.