कोडरमा: डोमचांच थाना क्षेत्र के बुच्चीटांड से डीजे संचालक ओम प्रकाश शाहू का शव बरामद किया गया है. मृतक जयनर थाना क्षेत्र के डंडाडीह का रहने वाला था. शव मिलने के बाद पूरे गांव में सनसनी है.
ये भी पढ़ें- मददगार मैकेनिकः गैरेज मिस्त्री की टोली मरीजों को पहुंचा रहा निशुल्क ऑक्सीजन
दो दिनों से लापता था युवक
परिजनों के मुताबिक मृतक ओम प्रकाश शाहू पिछले दो दिन से लापता था. जिसको लेकर डोमचांच थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. मृतक के भाई के अनुसार ओम प्रकाश एक बारात में डीजे सिस्टम लेकर बुचीटांड गया था. जिसके बाद से उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था. काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चलने पर परिजनों ने 9 मई को डोमचांच थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया.
शव मिलने के बाद जांच में जुटी पुलिस
शव मिलने के बाद मौके पर डोमचांच थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार, जयनगर थाना प्रभारी अब्दुला खान, नवलशाही थाना के एएसआई भोला राम दलबल के साथ पहुंचे और शव कब्जे में लेकर पूरी घटना की जांच का आदेश दिया.