कोडरमा: एसीबी की टीम ने कोडरमा के जयनगर प्रखंड में कार्यरत नाजिर प्रमोद कुमार बक्शी को 35 हजार रुपये रिश्वत लेने में रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम नाजिर प्रमोद कुमार बक्शी को अपने साथ हजारीबाग ले गई है.
ये भी पढ़ें-पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, आपसी दुश्मनी में की थी हत्या
जानकारी के अनुसार रामप्रसाद सिंह ग्राम पहरीडीह थाना जयनगर ने एसीबी से शिकायत की थी कि जयनगर अंचल में कार्यरत नाजिर प्रमोद कुमार बक्शी जमीन के म्यूटेशन के एवज में 35 हजार रुपये मांग रहा है. इसके बाद एसीबी की टीम ने मामले का सत्यापन किया. एसीबी के सत्यापन में पता चला कि आरोपी आवेदक से जमीन म्यूटेशन के नाम पर 35 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा है. इसके बाद एसीबी की टीम ने ट्रैप कर आरोपी नाजिर प्रमोद कुमार बक्शी को वादी से 35 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. एसीबी की टीम ने आरोपी नाजिर के घर में भी छापेमारी की, हालांकि टीम को घर से कोई दस्तावेज नहीं मिला है.