रांची/हैदराबादः कोडरमा से बीजेपी उम्मीदवार हैं अन्नपूर्णा देवी. वो हाल ही बीजेपी में शामिल हुई हैं. अन्नपूर्णा देवी झारखंड की कद्दावर नेताओं में शुमार हैं. वो लंबे समय तक आरजेडी में रहीं.
अन्नपूर्णा देवी झारखंड की कद्दावर महिला नेता हैं. 60 वर्षीय अन्नपूर्णा देवी, कर्पूरी ठाकुर, जयप्रकाश नारायण और लोहिया के विचारों से प्रेरित रही हैं. उन्होंने मगध यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. जबकि रांची यूनिवर्सिटी से इतिहास विषय में पोस्ट ग्रेजुएट किया है. अन्नपूर्णा देवी अपने पति की मौत के बाद सक्रिय राजनीति में आयीं.
1998 में हुए कोडरमा उपचुनाव में आरजेडी की टिकट पर उन्होंने चुनाव लड़ा. जीत कर पहली बार विधायक बनी. 2000 विधानसभा चुनाव में भी उन्हें जीत हासिल हुई. 2005 में भी कोडरमा सीट से वो चुनाव लड़ीं और जीत दर्ज की. 2009 में वो एकबार फिर से विधायक बनीं. 2014 विधानसभा चुनाव में उन्हें शिकस्त मिली. उन्हें झारखंड आरजेडी का अध्यक्ष भी बनाया गया. 2019 में वो आरजेडी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गईं.