ETV Bharat / state

कोडरमा कोविड अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे 28 मरीज, सभी को पुष्पगुच्छ और चॉकलेट देकर किया गया सम्मानित - koderma corona news

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में शुक्रवार का दिन कोडरमा के लिए काफी राहत भरा रहा. जिले में कल लगभग 28 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इस मौके पर स्वस्थ हुए लोगों को पुष्पगुच्छ और चॉकलेट देकर विदाई दी गयी.

28 corona patients returned home by recovering
स्वस्थ लोगों को विदाई
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 7:00 AM IST

Updated : Apr 17, 2021, 7:38 AM IST

कोडरमा: डोमचांच स्थित कोविड अस्पताल में इलाजरत कुल 28 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें कोविड अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. स्वास्थ्य हुए सभी लोगों को अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद और स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी की ओर से पुष्पगुच्छ और चॉकलेट देकर सम्मान के साथ विदाई दी गयी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-आपदा में अवसर!...कोरोना से ऊपर भाग रहा पॉलिटिक्स का ग्राफ, एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा पक्ष-विपक्ष

इलाज के दौरान नहीं हुई असुविधा

एसडीओ मनीष कुमार ने इस मौके पर सभी स्वस्थ हुए मरीजों और स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में ये खबर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हर एक व्यक्ति के लिए मनोबल और हौसला बुलंद करनेवाला है. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में सब मिलकर जरूर जीतेंगे. एसडीओ मनीष कुमार ने स्वस्थ हुए सभी लोगों के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए घर लौट रहे सभी लोगों को अगले एक हफ्ते तक घर में ही क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह दी. साथ ही उन्हें भीड़-भाड़ वाले इलाके न जाने की सलाह दी. वहीं, कोविड अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौट रहे लोगों की आंखों में खुशी देखी जा रही है. स्वस्थ्य हुए लोगों ने बताया कि अस्पताल में बेहतर तरीके से उनकी देख-भाल की गई. साथ ही अस्पताल में बेहतर सुविधा और इलाज के दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हुई.

अनावश्यक अस्पताल में प्रवेश की मनाही

वहीं, एसडीओ मनीष कुमार ने कोविड हेल्थ केयर सेंटर में तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अनावश्यक लोग अस्पताल में प्रवेश न करें, यह सुनिश्चित हो. साथ ही उन्होंने मरीजों के लिए बनाए जा रहे खाने का भी मुआयना किया. मेडिकल कचरा का डंपिंग बेहतर तरीके से करने का भी निर्देश एसडीएम ने मेडिकल कर्मियों को दिया है. एसडीएम मनीष कुमार ने कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों से भी बातचीत की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने कोविड अस्पताल में मौजूद ऑक्सीजन सिलेंडर, पीपीई किट इत्यादि की भी जानकारी ली. कोविड अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने बताया कि अभी प्रचुर मात्रा में सभी चीजें अस्पताल में मौजूद हैं.

कोडरमा: डोमचांच स्थित कोविड अस्पताल में इलाजरत कुल 28 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें कोविड अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. स्वास्थ्य हुए सभी लोगों को अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद और स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी की ओर से पुष्पगुच्छ और चॉकलेट देकर सम्मान के साथ विदाई दी गयी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-आपदा में अवसर!...कोरोना से ऊपर भाग रहा पॉलिटिक्स का ग्राफ, एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा पक्ष-विपक्ष

इलाज के दौरान नहीं हुई असुविधा

एसडीओ मनीष कुमार ने इस मौके पर सभी स्वस्थ हुए मरीजों और स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में ये खबर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हर एक व्यक्ति के लिए मनोबल और हौसला बुलंद करनेवाला है. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में सब मिलकर जरूर जीतेंगे. एसडीओ मनीष कुमार ने स्वस्थ हुए सभी लोगों के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए घर लौट रहे सभी लोगों को अगले एक हफ्ते तक घर में ही क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह दी. साथ ही उन्हें भीड़-भाड़ वाले इलाके न जाने की सलाह दी. वहीं, कोविड अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौट रहे लोगों की आंखों में खुशी देखी जा रही है. स्वस्थ्य हुए लोगों ने बताया कि अस्पताल में बेहतर तरीके से उनकी देख-भाल की गई. साथ ही अस्पताल में बेहतर सुविधा और इलाज के दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हुई.

अनावश्यक अस्पताल में प्रवेश की मनाही

वहीं, एसडीओ मनीष कुमार ने कोविड हेल्थ केयर सेंटर में तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अनावश्यक लोग अस्पताल में प्रवेश न करें, यह सुनिश्चित हो. साथ ही उन्होंने मरीजों के लिए बनाए जा रहे खाने का भी मुआयना किया. मेडिकल कचरा का डंपिंग बेहतर तरीके से करने का भी निर्देश एसडीएम ने मेडिकल कर्मियों को दिया है. एसडीएम मनीष कुमार ने कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों से भी बातचीत की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने कोविड अस्पताल में मौजूद ऑक्सीजन सिलेंडर, पीपीई किट इत्यादि की भी जानकारी ली. कोविड अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने बताया कि अभी प्रचुर मात्रा में सभी चीजें अस्पताल में मौजूद हैं.

Last Updated : Apr 17, 2021, 7:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.