कोडरमा: कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे के बीच कोडरमा जिले से राहत भरी खबर सामने आई है. एक साथ 23 संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है. डिस्चार्ज हुए सभी स्वस्थ लोगों को 14 दिनों के होम क्वॉरेंटाइन की सलाह दी गई है.
139 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं
ताजा आंकड़ों के अनुसार कोडरमा जिले में संक्रमण के कुल मामले 170 हैं जिसमें अब तक 139 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 30 है. वहीं एक संक्रमित मरीज की पूर्व में मौत हो चुकी है. स्वस्थ हो चुके लोगों में जयनगर प्रखंड के 11, कोडरमा प्रखंड के 6, डोमचांच, चंदवारा और सतगावां प्रखंड के दो-दो लोग शामिल हैं.
उपायुक्त रमेश घोलप ने स्वस्थ हो चुके लोगों को गुलदस्ता भेंटकर उनका अभिनंदन किया. इस मौके पर कोविड अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने स्वस्थ हो चुके लोगों पर फूल बरसाए और ताली बजाकर उनका अभिनंदन कर उन्हें घर रवाना किया.
ये भी पढ़ें- 31 जुलाई तक झारखंड सरकार ने बढ़ाया लॉकडाउन, धार्मिक स्थलों और बस सेवा को भी छूट नहीं
'डॉक्टरी परामर्श लें'
उपायुक्त रमेश घोलप ने बताया कि संक्रमित लोग स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं और यह राहत भरी खबर है. उन्होंने कहा कि जैसे ही स्वस्थ हो चुके सभी लोगों की 14 दिन की होम क्वॉरेंटाइन की अवधि पूरी होगी, उन लोगों को जिला प्रशासन की ओर से ब्रांड एंबेसडर के रूप में लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए चिन्हित किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि पॉजिटिव पाए जाने के बाद लोग पैनिक हो जाते हैं, लेकिन जिस तरह से स्वस्थ होने का आंकड़ा बढ़ रहा है लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. जिन लोगों में कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं वह सामने आकर चिकित्सीय परामर्श लें, ताकि उनका इलाज सही ढंग से हो सके और संक्रमण का खतरा रोका जा सके.