कोडरमा: जिले के शहरी क्षेत्रों में भूमिहीन परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैटनुमा घर तैयार किए जा रहे हैं. झुमरी तिलैया शहर में 80 और कोडरमा शहर में 90 आवास का निर्माण कराया जा रहा है.
जिनके पास अपनी जमीन नहीं है, अब उनका भी पक्के मकान का सपना सच होता दिख रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक तीन के तहत कोडरमा जिले में बड़े फ्लैटनुमा घर तैयार किए जा रहे हैं. झुमरी तिलैया शहर में 80 फ्लैट और कोडरमा शहर में 90 फ्लैट निर्माणाधीन हैं, वहीं फ्लैट की बुकिंग के लिए बड़े पैमाने पर लोगों ने अग्रिम राशि भी जमा करा दी है. लोगों का मानना है कि यह पीएम नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना है, जिसमें भूमिहीनों का सपना भी साकार होगा.316 स्क्वायर फीट में एक फ्लैट का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें एक लिविंग रूम, एक बेडरूम, एक रसोई घर, एक बाथरूम के साथ लोगों को बालकनी की भी सुविधा मिलेगी. इसके अलावा जिस इलाके में फ्लैट निर्माण किए जा रहे है, वहां पार्किंग की व्यवस्था, रोड, नाली व लाइटिंग समेत पार्क भी बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- रिमांड में भैरव सिंह को टॉर्चर नहीं कर सकती पुलिस, कोर्ट का आदेशफ्लैट की कुल लागत मूल्य 5 लाख 62 हज़ार रुपये है जिसमें महज 3 लाख 12 हजार रुपये ही लाभुक को देने हैं, इसके अलावा 1 लाख रुपये राज्य सरकार और डेढ़ लाख रुपए केंद्र सरकार वहन करेगी. फ्लैट की बुकिंग के लिए शहरी क्षेत्रों में आवास मेला का आयोजन कर लोगों को आमंत्रित भी किया जा रहा है. उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि फिलहाल जिले में 170 फ्लैट बनाए जा रहे हैं और इसकी बुकिंग के लिए लगातार लोग आगे भी आ रहे हैं.
प्रधानमंत्री किफायती आवास योजना का लाभ सिर्फ ऐसे लोगों को मिलेगा जिनका देश के किसी भी शहर में ना तो अपना आवास है और ना ही अपनी जमीन. इसके अलावा भूमिहीन परिवारों को आवास लेने के लिए बैंकों से आसान किस्तों में लोन भी मुहैया कराया जा रहा है. इसकी रजिस्ट्री भी महज एक रुपए में होगी.