खूंटी: मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंती (Jaipal Singh Munda birth anniversary) 3 जनवरी को मनायी जाती है. प्रत्येक वर्ष जयपाल सिंह मुंडा की जयंती के मौके पर सांसद, विधायक समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का जमावड़ा खूंटी में होता है. साथ ही हॉकी मैच का आयोजन भी होता है. इस साल भी जयपाल सिंह मुंडा की 120वीं जयंती पर हॉकी मैच का आयोजन किया गया है, जिसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगें (Union Minister Arjun Munda Khunti visit).
जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे अर्जुन मुंडा: जयपाल सिंह मुंडा की जयंती पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, उनके आदमकद प्रतिमा का अनावरण भी करेंगें. साथ ही कई योजनाओं की सौगात भी देंगे. इसके अलावा पहले शुरू की गई योजनाओं को जल्द पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. खूंटी उपायुक्त शशि रंजन ने बताया कि मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंती को लेकर जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं.
डीसी ने दी जानकारी: उपायुक्त शशि रंजन ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. आने वाले वर्षों में स्टेडियम निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद बड़े पैमाने पर स्पोर्ट्स का आयोजन किया जाएगा. साथ ही डुम्बारी बुरु से उलिहातू तक मैराथन का भी आयोजन किया जाएगा. मैराथन में आम लोगों की सहभागिता होगी. लगातार खूंटी के वीर शहीदों और क्रांतिकारी सपूतों की स्मृति में कई योजनाएं आरम्भ की जा रही है. खूंटी के टकरा गांव में स्टेडियम निर्माण के बाद विभिन्न खेलों को बढ़ावा मिलेगा और लगातार टूर्नामेंट का आयोजन करने से स्थानीय खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका भी मिलेगा.