खूंटी: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का लाभुकों के बीच आवास आवंटन कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. इस कार्यक्रम को लेकर नगर पंचायत ने पूरी तैयारी कर ली थी. अर्जुन मुंडा गुरूवार को 44 लाभुकों को आवास आवंटित करने वाले थे. दरअसल, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा जिन आवासों को लाभुकों को देने वाले थे, वे बनकर तैयार ही नहीं हुए हैं. इस बारे में ईटीवी भारत ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी से लेकर वार्ड पार्षदों तक से आवास संबंधित मामले पर बातचीत की, तो पता चला कि आवास बना ही नहीं है और आवंटन की तैयारी हो रही है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के प्रतिनिधि से भी पूछा गया था कि आवास बने बगैर कैसे आवंटन किया जाएगा तो उन्होंने कहा कि अधिकारियों से बातचीत कर बताते हैं. इस बातचीत के कुछ ही देर बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का कार्यक्रम रद्द होने की जानकारी दी गई.
यह भी पढ़ें: Khunti Crime News: लकड़ी लदे ट्रक और बाइक में लगाई आग, नक्सली या आपराधिक वारदात, जांच में जुटी पुलिस
210 भूमिहीन परिवारों को आवास देने का वादा: गौरतलब हो कि जिले के नगर पंचायत क्षेत्र के जमुआदाग में 210 भूमिहीन परिवारों को आवास का सपना दिखाया गया था. सितंबर तक उन्हें आवास देने के वादा किया गया था. लेकिन, शिलान्यास के एक वर्ष बाद भी कार्य पूरा नहीं हो सका है. जमुआदाग में बन रहे प्रधानमंत्री आवास (शहरी) किफायती आवास परियोजना का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री सह स्थानीय विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने 23 फरवरी 2022 को किया था, लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी आवास का कार्य पूरा नहीं हो सका है, बावजूद इसके नगर पंचायत 44 लाभुकों को आवास आवंटन करने जा रहा था, जिसकी तैयारी भी की जा रही थी. गुरुवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा 44 लाभुकों को आवंटन पत्र भी सौंपने वाले थे. शहर के कन्या स्कूल के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. लेकिन बाद में कार्यक्रम रद्द कर दिया गया.
पूर्व पार्षदों ने भी उठाए सवाल: ईधर, पूर्व पार्षदों ने भी आवास आवंटन पर सवाल उठाए हैं कि बिना आवास बने लाभुकों को कैसे दिया जा सकता है. पूर्व पार्षद सुनीता गोप और सोनू कुमार ने आवास परियोजना की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं. पार्षदों ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी तक नहीं कि गुरुवार को आवास आवंटन किया जाना है. पूर्व पार्षद सुनीता गोप ने बताया कि भूमिहीनों को आवास दिया जाना है, जबकि नियमों को ताक में रखकर नगर पंचायत आवास उपलब्ध करा रहा है. स्थानीय लोगों ने भी आवास आवंटन पर आपत्ति जताई है.
यह भी पढ़ें: Khunti Crime News: सुकरा देवी हत्याकांड का खुलासा, भतीजा ही निकला मास्टरमाइंड
बताते चलें कि प्रधानमंत्री आवास (शहरी) किफायती आवास परियोजना का कार्य जुडको के द्वारा कराया जा रहा है और कार्य सितंबर माह तक पूरा करना था. लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी कार्य अधूरा है. जुडको द्वारा कराए जा रहे कार्य की गति देख अनुमान लगाया जा सकता है कि अगर दिन रात भी कार्य किया जाएगा तब भी सितंबर माह तक कार्य पूरा नहीं हो पाएगा. आवास आवंटन मामले पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रवि प्रकाश से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य किया जा रहा है, जिसमें 44 आवास आवंटन करना है. जबकि सिटी मैनेजर बिपिन टोप्पो ने बताया कि परियोजना के लिए 44 लाभुकों ने नगर पंचायत को पूर्ण दस्तावेज जमा कर दिया है और उन्हीं लाभुकों को आवास का आवंटन किया जाना है जो नियम संगत हैं.