ETV Bharat / state

खूंटी में 6 लाख रुपये और एक किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - खूंटी की खबर

खूंटी में अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. लातेहार से अफीम बेचकर लौट रहे दो तस्करों सनिका मुंडा और शिव शंकर मुंडा को 6 लाख रुपया और 1 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है.

opium in Khunti
खूंटी में अफीम
author img

By

Published : May 11, 2022, 7:47 AM IST

Updated : May 11, 2022, 2:31 PM IST

खूंटी: अफीम माफियाओं के खिलाफ खूंटी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. लातेहार से अफीम बेचकर लौट रहा अफीम तस्कर को सायको पुलिस ने गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने छह लाख रुपया,1 किलो 200 ग्राम अफीम,एक बाइक और तीन मोबाइल फोन बरामद किया है. गिरफ्तार तस्करों में सनिका मुंडा और शिव शंकर मुंडा शामिल है.

ये भी पढ़ें:- खूंटी पुलिस की बड़ी सफलता, छापेमारी में 250 किलो डोडा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर कार्रवाई: डीएसपी अमित कुमार ने गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए बताया कि एसपी अमन कुमार को मिली सूचना पर डीएसपी के नेतृत्व में सायको थाना और एसएसबी को मिलाकर एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद इस संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर अफीम को एकत्रित कर लातेहार जिलों में बड़े तस्करों को बेचने का काम करते थे.

देखें वीडियो

लातेहार में अफीम की तस्करी: सोमवार को दोनों तस्कर एक ही बाइक से साढ़े छह किलो अफीम मारंगहादा इलाके से लेकर लातेहार गया था जहां अफीम के सौदागरों से अफीम का सौदा कर उनसे मिले रुपये और अफीम खरीद कर घर वापस लौट रहा था इसी दौरान सायको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी टीम में डीएसपी अमित कुमार,एसएसबी के सहायक कमांडेंट अजित कुमार उपाध्याय, सायको थानेदार नरसिंह मुंडा,पुअनि चंदशेखर पिंगुआ, एसएसबी के उप निरीक्षक पदमाधर दास सहित सायको थाना और एसएसबी के सशत्र बल शामिल थे।

खूंटी: अफीम माफियाओं के खिलाफ खूंटी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. लातेहार से अफीम बेचकर लौट रहा अफीम तस्कर को सायको पुलिस ने गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने छह लाख रुपया,1 किलो 200 ग्राम अफीम,एक बाइक और तीन मोबाइल फोन बरामद किया है. गिरफ्तार तस्करों में सनिका मुंडा और शिव शंकर मुंडा शामिल है.

ये भी पढ़ें:- खूंटी पुलिस की बड़ी सफलता, छापेमारी में 250 किलो डोडा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर कार्रवाई: डीएसपी अमित कुमार ने गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए बताया कि एसपी अमन कुमार को मिली सूचना पर डीएसपी के नेतृत्व में सायको थाना और एसएसबी को मिलाकर एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद इस संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर अफीम को एकत्रित कर लातेहार जिलों में बड़े तस्करों को बेचने का काम करते थे.

देखें वीडियो

लातेहार में अफीम की तस्करी: सोमवार को दोनों तस्कर एक ही बाइक से साढ़े छह किलो अफीम मारंगहादा इलाके से लेकर लातेहार गया था जहां अफीम के सौदागरों से अफीम का सौदा कर उनसे मिले रुपये और अफीम खरीद कर घर वापस लौट रहा था इसी दौरान सायको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी टीम में डीएसपी अमित कुमार,एसएसबी के सहायक कमांडेंट अजित कुमार उपाध्याय, सायको थानेदार नरसिंह मुंडा,पुअनि चंदशेखर पिंगुआ, एसएसबी के उप निरीक्षक पदमाधर दास सहित सायको थाना और एसएसबी के सशत्र बल शामिल थे।

Last Updated : May 11, 2022, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.