खूंटी: सिमडेगा-खूंटी मुख्य मार्ग के रनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ओरमेंजा के पास ट्रक और स्कूटी में जोरदार टक्कर होने से दो दोस्त की मौत हो गई. वहीं, 2 अन्य लोग घायल हो गए. घटना के बाद लोगों ने शव के साथ मुख्य सड़क को बंद कर दिया, जिसके बाद मुख्य मार्ग लगभग डेढ़ घंटे तक जाम रहा. सूचना मिलते ही रनियां थाना प्रभारी अरविंद कुमार, तोरपा थाना प्रभारी सुदामा दास, कामडारा थाना प्रभारी अशोक कुमार ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की सूचना पर दोनों मृतकों के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए.
ये भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना से रिकवरी रेट में आई भारी कमी, स्वास्थ्य विभाग ने जतायी चिंता
जानकारी के अनुसार उडिकेल खिजुर टोली के दो भाई अनिल कोनगाड़ी और अनमोल कोनगाड़ी अपने दोस्त सुबरन कोनगाड़ी के साथ एक स्कूटी से निकले थे. जहां ओरमेंजा के पास एक ट्रक के साथ भिड़ंत हो गई, जिससे तीनों स्कूटी से गिर गए थे. इसके कारण तेज गति से ट्रक ने अनिल और सुबरन को रौंदते हुए फरार हो गया. वहीं, स्कूटी के गिरने से विपरीत दिशा से आ रहे एक मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई. मोटरसाइकिल तोरपा टाटी सेंसेरा की थी, जिसमें तीन लोग घायल हो गए. फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल रेफर कर दिया गया है. इधर, तीन थानों की पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर सड़क को जाम से मुक्त करवा दिया है और सुचारू रूप से आवागमन जारी है.