खूंटी: जिले के मुरहू थाना क्षेत्र में आईओसीएल के तेल पाइप लाइन में सेंधमारी कर तेल चोरी के प्रयास करने वाले तीन युवक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक में खुदिया मुंडू, पवन कुमार और फिरोज खान शामिल है. पुलिस ने तीनों के पास से एक कार, वेल्डिंग मशीन, तार, हथौड़ी, छेनी, रेती, खुरपी, पेचकस, हेक्सा ब्लेड, मोबाइल, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पैन कार्ड, पासबुक समेत कई सामान बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें: जलसंकट से जूझ रहे नक्सल प्रभावित इलाके में तैनात जवान, कैंप के बाहर नहाने को मजबूर
एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि मुरहू थाना क्षेत्र के हस्सा बनटोली गांव के पास अज्ञात अपराधियों के तेल चोरी करने का प्रयास करने संबंधी 18 मार्च को एक मामला दर्ज किया गया था, तेल चोरी में संलिप्त लोगों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए मुरहू थाना प्रभारी विक्रांत कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, तकनीकी सहयोग की मदद से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई, मुरहू थाना क्षेत्र के नील फैक्ट्री के पास से पुलिस ने तीन युवक को गिरफ्तार किया,
तेल चोरी होने से पहले खुलासा
जानकारी के अनुसार चोर हस्सा गांव के पास पाइप लाइन में भल्ब लगा चुके चुके थे, ड्रिल करने की तैयारी में थे, भल्ब लगाने में सुबह हो गई, जिसके बाद चोरों ने उसे मिट्टी से ढक दिया. आईओसीएल के पेट्रोलिंग पार्टी की नजर उस जगह पर पड़ी, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. छापेमारी टीम में पुअनि बिट्टू रजक, रितेश कुमार महतो, संदीप कुमार, अर्जुन कुमार सिंह, सअनि फ्लिप कुजूर समेत मुरहू थाना के कई जवान शामिल थे.