खूंटी: शुक्रवार को तीज का त्योहार मनाया जाएगा. इसे लेकर खूंटी के चौक-चौराहों में बाजार सज चुके हैं. कोरोना संक्रमण काल के कारण पर्व त्योहारों का रंग फीका हो गया है. बाजारों में भी धूप-धुवन, चंदन, रोली, सुपारी, गंगाजल, मधु, दीया, मोली-धागा, टोकरी, चुनरी समेत तमाम पूजन सामग्रियां उपलब्ध हैं. लेकिन अन्य वर्षों की तुलना में बाजार में रौनक देखने को नहीं मिल रही है.
बता दें कि इक्के-दूक्के ग्राहक बाजार से पूजन सामग्रियों की खरीददारी कर रहे हैं. बाजार लगानेवाले दूकानदार भी इस बार भगवान भरोसे दुकान लगाकर बैठे हैं. खेती- बारी और अन्य कोई आर्थिक साधन न होने के कारण प्रतिवर्ष की तरह ही इस बार भी पूजन सामग्रियां लेकर दुकान लगाए हैं. उम्मीद है तीज को लेकर थोड़ी-बहुत बिक्री हो पाएगी.