रांची/खूंटीः रांची टाटा मुख्य मार्ग पर बुंडू थाना क्षेत्र के तुंजू मोड़ के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार बाप बेटी की मौत हो गई (Road Accident In Bundu ). इस हादसे को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गई और एनएच पर जाम लगा दिया. इस दौरान वहां से गुजर रहे केंद्रीय मंत्री की गाड़ी भी रोक ली.
ये भी पढ़ें-स्नेहदीप आश्रम में बुजुर्गों से ठगी मामले में कार्रवाई, वार्डन को पैसे लौटाने का अल्टीमेटम
दुर्घटना के बारे ग्रामीणों ने बताया कि तमाड़ के सलगाडीह बाजार से बाजार कर बुधेश्वर योगी अपनी पुत्री संजोती देवी के साथ लौट रहा था. वे दोनों तमाड़ से अपने घर राहे निशितपुर गांव जा रहे थे. इसी दौरान रांची की ओर से तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने चपेट में ले लिया. हादसा इतना भीषण था कि बुधेश्वर योगी का एक पैर कटने के बाद घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर मिला. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने रांची टाटा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.
ग्रामीणों ने बताया कि एनएचएआई द्वारा कांची नदी में तीन महीने से पुल की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है जिसके कारण फोर लेन को कांची से तुंजू मोड़ तक वन वे कर दिया गया है. इससे हादसे हो रहे हैं. इस बीच जमशेदपुर से रांची लौट रहे केंद्रीय मंत्री मर्जुन मुंडा भी जाम में फंस गए. ग्रामीणों ने उन्हें जानकारी दी लेकिन वे आगे बढ़ने लगे इस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने उन्हें भी घेर लिया.
केंद्रीय मंत्री और स्थानीय प्रशासन के आग्रह के बाद केंद्रीय मंत्री का काफिला रांची के लिए रवाना होने दिया. बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री ने आश्रितों को उचित मदद दिलाने का भरोसा दिलाया है.