ETV Bharat / state

आखिरकार शिकंजे में आया इनामी पीएलएफआई नक्सली अवधेश जायसवाल उर्फ चूहा, खूंटी से हुई गिरफ्तारी - नक्सली अवधेश जायसवाल उर्फ चूहा गिरफ्तार

खूंटी में इनामी नक्सली अवधेश जायसवाल उर्फ चूहा गिरफ्तार किया गया है. दो लाख का इनाम और 40 कांडों का वांछित नक्सली अवधेश उर्फ चूहा खूंटी से गिरफ्तार हुआ है. उसके पास से कई सामान बरामद किए गए हैं.

reward-plfi-naxalite-awadhesh-jaiswal-alias-chuha-arrested-in-khunti
खूंटी
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 9:24 PM IST

Updated : Feb 12, 2022, 9:37 PM IST

खूंटीः रांची के व्यवसायियों में खौफ पैदा करने वाला नक्सली संगठन पीएलएफआई का दो लाख का इनामी चूहा आखिर पुलिस गिरफ्त में आ ही गया. खूंटी, सिमडेगा, गुमला, चाईबासा से लेकर हजारीबाग, रामगढ़ समेत सूबे के अन्य जिलों में व्यवसायियों को वाट्सएप कॉल करके रंगदारी की मांग करता था और नहीं देने वालों को कार्रवाई की धमकी देता था. पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप का लेवी देने वाला अवधेश जायसवाल उर्फ चुहा उर्फ सरदार उर्फ बिहारी उर्फ मनोज को खूंटी पुलिस ने मुरहू थाना क्षेत्र के कुम्हारडीह से गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ें- Naxalites Arrested in Latehar: जेजेएमपी के दो उग्रवादी गिरफ्तार, पुलिस पर फायरिंग करते हुए भाग रहे थे दोनों

दो लाख का इनाम और 40 कांडों का वांछित नक्सली अवधेश उर्फ चूहा खूंटी से गिरफ्तार हुआ है. एक पीटू बैग, आधार कार्ड, पेन कार्ड (मनोज जायसवाल के नाम से), संगठन का पर्चा और चंदा रसीद, नकद 2110 रुपया, 3 पीस छोटा मोबाइल, 3 पीस बड़ा मोबाइल, 12 जिओ कंपनी का राउटर समेत अन्य समान बरामद हुआ है. एसपी आशुतोष शेखर ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए बताया कि इसकी गिरफ्तारी को लेकर कई दिनों से गठित टीम कार्रवाई कर रही थी. लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली. खूंटी पुलिस और आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) अवधेश की गिरफ्तारी के लिए बिहार भी गयी. लेकिन वहां से पता चला कि अवधेश बिहार में नही बल्कि खूंटी जिला में मुरहू के कुम्हारडीह में छिपा हुआ है.

जानकारी देते एसपी

खूंटी पुलिस ने आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) के साथ मुरहू इलाके की घेराबंदी करते हुए शुक्रवार की अहले सुबह उसे कुम्हारडीह से गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड, राउटर समेत कई सामान बरामद किए गए. गिरफ्तार नक्सली अवधेश ने पुलिस को कई खुलासे किए हैं, जिसमें प्रमुख पुलिस के साथ मुठभेड़ करना शामिल है. एसपी ने बताया कि हाल के दिनों में सुप्रीमो दिनेश गोप के साथ हुए मुठभेड़ में शामिल रहता था. पुलिसिया पूछताछ में अवधेश ने बताया कि सुप्रीमो के इशारे पर व्यवसायियों से वीडियो और ऑडियो कॉल करके रंगदारी वसूलता था. फिलहाल पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और पूछताछ में दिए बयान पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी ने बताया कि सुप्रीमो दिनेश गोप के ठिकाने से लेकर उससे जुड़े कई अन्य मामलों का भी खुलासा हुआ है, जिसे जल्द ही खूंटी पुलिस खुलासा करेगी. फिलहाल पुलिस बयानों के आधार पर कार्रवाई कर रही है.

Reward Naxalite Awadhesh Jaiswal alias Chuha arrested in Khunti
नक्सली से बरामद सामान

गिरफ्तार नक्सली अवधेश के खिलाफ लगभग 40 मामले दर्ज हैं. जबकि राज्य के कई जिलों के थाना क्षेत्रों में कई कांडों में शामिल रहा है. पूर्व में भी बेऊर जेल पटना और सिमडेगा जेल में विभिन्न आपराधिक कांडों में जेल जा चुका है. नक्सली अवधेश जयसवाल उर्फ चुहा उर्फ सरदार उर्फ बिहारी उर्फ मनोज, जिसका पिता स्व. नागेश्वर प्रसाद जयसवाल, पता चिकसौरा बाजार, थाना-चिकसौरा, जिला- नालंदा (बिहार) का रहने वाला है. बिहार और झारखंड में रहकर रंगदारी से लेकर नक्सली कांडों को अंजाम देता रहा है. हाल के दो वर्षों के भीतर अवधेश के खिलाफ कई कांड दर्ज किए गए, जिसमें रंगदारी, पुलिस के साथ मुठभेड़, 20 यूएपी एक्ट, एक्सप्लोसिव सब्सटान्स एक्ट अधिनियम से लेकर प्रिवेन्शन ऑफ डैमेज टू पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट 1984 समेत नक्सली कांड शामिल है.

खूंटीः रांची के व्यवसायियों में खौफ पैदा करने वाला नक्सली संगठन पीएलएफआई का दो लाख का इनामी चूहा आखिर पुलिस गिरफ्त में आ ही गया. खूंटी, सिमडेगा, गुमला, चाईबासा से लेकर हजारीबाग, रामगढ़ समेत सूबे के अन्य जिलों में व्यवसायियों को वाट्सएप कॉल करके रंगदारी की मांग करता था और नहीं देने वालों को कार्रवाई की धमकी देता था. पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप का लेवी देने वाला अवधेश जायसवाल उर्फ चुहा उर्फ सरदार उर्फ बिहारी उर्फ मनोज को खूंटी पुलिस ने मुरहू थाना क्षेत्र के कुम्हारडीह से गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ें- Naxalites Arrested in Latehar: जेजेएमपी के दो उग्रवादी गिरफ्तार, पुलिस पर फायरिंग करते हुए भाग रहे थे दोनों

दो लाख का इनाम और 40 कांडों का वांछित नक्सली अवधेश उर्फ चूहा खूंटी से गिरफ्तार हुआ है. एक पीटू बैग, आधार कार्ड, पेन कार्ड (मनोज जायसवाल के नाम से), संगठन का पर्चा और चंदा रसीद, नकद 2110 रुपया, 3 पीस छोटा मोबाइल, 3 पीस बड़ा मोबाइल, 12 जिओ कंपनी का राउटर समेत अन्य समान बरामद हुआ है. एसपी आशुतोष शेखर ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए बताया कि इसकी गिरफ्तारी को लेकर कई दिनों से गठित टीम कार्रवाई कर रही थी. लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली. खूंटी पुलिस और आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) अवधेश की गिरफ्तारी के लिए बिहार भी गयी. लेकिन वहां से पता चला कि अवधेश बिहार में नही बल्कि खूंटी जिला में मुरहू के कुम्हारडीह में छिपा हुआ है.

जानकारी देते एसपी

खूंटी पुलिस ने आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) के साथ मुरहू इलाके की घेराबंदी करते हुए शुक्रवार की अहले सुबह उसे कुम्हारडीह से गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड, राउटर समेत कई सामान बरामद किए गए. गिरफ्तार नक्सली अवधेश ने पुलिस को कई खुलासे किए हैं, जिसमें प्रमुख पुलिस के साथ मुठभेड़ करना शामिल है. एसपी ने बताया कि हाल के दिनों में सुप्रीमो दिनेश गोप के साथ हुए मुठभेड़ में शामिल रहता था. पुलिसिया पूछताछ में अवधेश ने बताया कि सुप्रीमो के इशारे पर व्यवसायियों से वीडियो और ऑडियो कॉल करके रंगदारी वसूलता था. फिलहाल पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और पूछताछ में दिए बयान पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी ने बताया कि सुप्रीमो दिनेश गोप के ठिकाने से लेकर उससे जुड़े कई अन्य मामलों का भी खुलासा हुआ है, जिसे जल्द ही खूंटी पुलिस खुलासा करेगी. फिलहाल पुलिस बयानों के आधार पर कार्रवाई कर रही है.

Reward Naxalite Awadhesh Jaiswal alias Chuha arrested in Khunti
नक्सली से बरामद सामान

गिरफ्तार नक्सली अवधेश के खिलाफ लगभग 40 मामले दर्ज हैं. जबकि राज्य के कई जिलों के थाना क्षेत्रों में कई कांडों में शामिल रहा है. पूर्व में भी बेऊर जेल पटना और सिमडेगा जेल में विभिन्न आपराधिक कांडों में जेल जा चुका है. नक्सली अवधेश जयसवाल उर्फ चुहा उर्फ सरदार उर्फ बिहारी उर्फ मनोज, जिसका पिता स्व. नागेश्वर प्रसाद जयसवाल, पता चिकसौरा बाजार, थाना-चिकसौरा, जिला- नालंदा (बिहार) का रहने वाला है. बिहार और झारखंड में रहकर रंगदारी से लेकर नक्सली कांडों को अंजाम देता रहा है. हाल के दो वर्षों के भीतर अवधेश के खिलाफ कई कांड दर्ज किए गए, जिसमें रंगदारी, पुलिस के साथ मुठभेड़, 20 यूएपी एक्ट, एक्सप्लोसिव सब्सटान्स एक्ट अधिनियम से लेकर प्रिवेन्शन ऑफ डैमेज टू पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट 1984 समेत नक्सली कांड शामिल है.

Last Updated : Feb 12, 2022, 9:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.