धनबाद: नव वर्ष की पूर्व संध्या पर मंगलवार को विभिन्न क्लब, होटल और रेस्टोरेंट में कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. जिसमें रात भर कोयलांचल वासी झूमते रहे. नए साल के आगमन पर लोगों ने जमकर डांस किया. लुबी सर्कुलर रोड स्थित यूनियन क्लब में प्लेबैक सिंगर रूपाली जग्गा के गीतों पर शहर वासी झूमते नजर आए.
रूपाली जग्गा ने अपनी मधुर आवाज का जलवा बिखेरते हुए लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. रूपाली ने पहली बार धनबाद में अपनी गायन की प्रस्तुति दी है. गीत और डांस के माध्यम से यूनियन क्लब में धमाल मचा दिया.
जोगन, दमादम मस्त कलंदर, जीना भी क्या है जीना, जैसे बॉलीवुड के हिट गाने रुपाली ने गाए. घंटों तक अपने गीतों पर लोगों को झूमाती रहीं. इस दौरान जिले के प्रशासनिक अधिकारी और उनके परिवार भी यूनियन क्लब में पुराने वर्ष की विदाई एवं नए वर्ष के आगमन पर एक दूसरे को बधाई देते हुए नजर आए. घड़ी की सुई जैसे ही 12 पर पहुंची, रंग बिरंगी रोशनी से कार्यक्रम जगमगा उठा.
बता दें कि रूपाली जग्गा संगीत की दुनिया में करीब डेढ़ दशक पूर्व आई थीं 2008 में एक निजी चैनल पर आए शो की फाइनललिस्ट रहीं. इसके अलावा कई अन्य टीवी चैनलों में आयोजित रियलिटी शो का हिस्सा रह चुकी हैं. वो पिछले 8 वर्षों के दौरान देश-विदेश में 200 से अधिक शो कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें
खूंटी में नए साल के मौके पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, की खुशहाली की प्रार्थना