धनबाद: शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर में बुधवार की सुबह एक युवक का शव नाले के पास मिला. शव की पहचान विकास नगर निवासी रवि कुमार राय के रूप में हुई. शव मिलने के बाद युवक की मां विभा देवी ने हत्या का आरोप लगाया है.
शव बरामदगी के बाद मृत युवक के परिजन और स्थानीय लोग उग्र हो गए और बैंक मोड़ थाने के पास टायर जलाकर आगजनी करने लगे. जिसके बाद बैंक मोड़ पुलिस ने उन्हें समझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन मृतक युवक के परिजन प्रदर्शन करते रहे. जिसके बाद बैंक मोड़ पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया. पुलिस ने लोगों को खदेड़-खदेड़ कर पीटा.
घटना को लेकर पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है. लोग उसे सामने लाकर पूछताछ करने की मांग पर अड़े थे. हिरासत में लिए गए युवक को ले जाने के बाद बैंक मोड़ थाने के बाहर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई और भीड़ ने हिंसक रूप लेते हुए आगजनी शुरू कर दी. जिसके बाद मामले को शांत करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
वही परिजनों ने यह भी बताया कि युवक रवि कुमार की पत्नी गर्भवती है. उसका एक बच्चा भी है. जबकि हत्या का आरोप आकाश नामक युवक पर है. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. गिरफ्तारी के बाद आकाश के परिजन बैंक मोड़ थाने पहुंचे और हंगामा करने लगे.
जानकारी के अनुसार आकाश कुमार मनई तोड़ का रहने वाला है. जिसके बाद पुलिस हिरासत में लिए गए युवक को बैंक मोड़ थाने से सुरक्षित स्थान पर ले गई. आरोपी युवक को ले जाते समय महिलाओं ने पुलिस का मजाक भी उड़ाया. महिलाओं ने पुलिस के साथ झड़प की और उनके साथ गाली-गलौज भी की. जिससे पुलिस भी काफी गुस्से में दिखी. परिजनों ने बताया कि युवक रवि कुमार देर रात घर से निकला था. जिसके बाद बुधवार की सुबह नाले के पास युवक का शव बरामद हुआ.
मामले को लेकर बैंक मोड़ थाना प्रभारी लव कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे हैं. आपसी विवाद में युवक की हत्या की बात बताई जा रही है. एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है.
यह भी पढ़ें:
लोन की ईएमआई चुकाने से बचने के लिए पति ने की पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
सहेली पर ही लगा अपनी दोस्त की हत्या का आरोप, मां मांग रही है इंसाफ
गढ़वा का कुख्यात इकबाल गिरफ्तार, अपराधी सत्या की हत्या का आरोप