खूंटी: झारखंड के सभी जिलों में कोरोना वैक्सीन को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. हर दिन वैक्सीन के लिए टारगेट से ज्यादा लोग वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच रहे हैं और टीका ले रहे हैं. लेकिन सबसे बड़ी विडंबना ये है कि खूंटी के स्थानीय लोग ही जानकारी के अभाव में पिछड़ते जा रहे हैं. जिसका फायदा रांची के लोग उठा रहे हैं. खूंटी के सेंटर्स के बाहर जो भीड़ है, उसमें खूंटी के लोग कम और रांची के लोग ज्यादा हैं.
![Vaccination of the people of Ranchi in Khunti](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-khu-01-18vaccine-avb-jhc10052_17052021100747_1705f_1621226267_474.jpg)
इसे भी पढ़ें- झारखंड में दूसरे प्रदेश के लोगों को नहीं लगेगा टीका, स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण के लिए लगाई शर्त
ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता का अभाव
झारखंड में 18 से 44 वर्ष के बीच टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है. सभी जिलों में लोग बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा ले रहे हैं. लेकिन खूंटी जिला में स्थिति बिल्कुल विपरित है. यहां पर दूसरा जिला के लोग अपना टीकाकरण तो करा रहे हैं, जबकि खूंटी के लोगों में टीकाकरण को लेकर जागरुकता का अभाव है. स्थिति ये है कि खूंटी के टीकाकरण केंद्रों में 90 फीसदी से ज्यादा बाहर के लोग दिखाई दे रहे हैं.
जागरुकता फैलाने की जरूरत
जिला में प्रशासन की ओर से टीकाकरण केंद्रों में बेहतर व्यवस्था रखी गई है. 18 प्लस टीकाकरण को लेकर खूंटी के ग्रामीण इलाकों में जागरुकता फैलाने की जरूरत है. जिससे अधिक से अधिक लोग इस अभियान के महत्व को समझें और वायरस के खतरे से खुद को बचाने के लिए इस अभियान का हिस्सा बनें.