खूंटी: जिले में विधानसभा चुनाव की लड़ाई काफी दिलचस्प हो गई है. तोरपा विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी पौलुस सुरीन और खूंटी विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी मसीह चरण मुंडा अब छोटे-छोटे दलों के साथ मिलकर वैतरणी पार लगाने में जुट गए हैं.
गुरुवार को खूंटी में तोरपा के सिटिंग विधायक पौलुस सुरीन ने मीडिया से बातचीत की, जिसमें उन्होंने कहा कि चुनाव में सभी छोटे दलों को एकजुट कर चुनाव जीतने की रणनीति बनाई जा रही है. तोरपा विधानसभा में झापा होरो गुट पौलुस सुरीन के साथ मिलकर ही प्रचार-प्रसार करेंगे.
इसे भी पढ़ें:- विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यक वोटर किन मुद्दों को लेकर करेंगे वोट, ईटीवी भारत ने ली जानकारी
वहीं, खूंटी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी मसीह चरण मुंडा के लिए झापा होरो गुट के कार्यकर्त्ता प्रचार-प्रसार करेंगे. बैठक में झापा होरो गुट के रीलन होरो, महासचिव सोमा मुंडा, मसीह चरण मुंडा, अजय तोपनो, निकोदिम लकड़ा समेत अन्य कार्यकर्त्ता मौदूद रहे. अब देखना होगा आने वाले समय में बड़ी पार्टियों को निर्दलीय प्रत्याशी बराबरी का टक्कर दे पाएंगे या नहीं.