खूंटी: छह नाबालिग आदिवासी लड़कियों के साथ दुष्कर्म की घटना की सूचना पर खूंटी पुलिस दिनभर हलकान रही. मामला खूंटी थाना क्षेत्र का है. घटना की सूचना मिलते ही खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने एक टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. साथ ही खुद भी अपने स्तर पर मामले की जांच में जुट गए.
नहीं घटी दुष्कर्म की घटना
एसपी ने घटनास्थल का दौरा भी किया और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हातुदामी गांव के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें से एक नाबालिग भी है. इस संबंध में एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि किसी भी लड़कियों के साथ दुष्कर्म की घटना नहीं हुई है. सभी पीड़ितों ने अपने बयान में बताया है कि उनके साथ छेड़खानी की घटना हुई है, दुष्कर्म की घटना नहीं.
ये भी पढ़ें- नर्सिंग कॉलेज गुमला की छात्राओं को शुक्रवार को दिया जाएगा कैपिंग और लैंप लाइटिंग, तैयारियां पूरी
आरोपी गिरफ्तार
एसपी आशुतोष शेखर का कहना है कि इन लड़कियों को अपहरण कर ले जाने का मामला और आईपीसी और पॉक्सो एक्ट की धारा लगाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. खूंटी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल की जांच भी कराई है.