ETV Bharat / state

खूंटी: पुलिस ने छापेमारी करते हुए डोडा किया जब्त, तस्कर की भी हुई गिरफ्तारी - खूंटी पुलिस खबर

खूंटी में सोमवार को 12 लाख मूल्य का डोडा जब्त किया गया है. सवारी गाड़ी समेत तस्कर की भी गिरफ्तारी की गई है. इसी के साथ बैंक के कई दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं.

police action against hemp mafias in khunti
डोडा किया गया जब्त.
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 6:52 PM IST

खूंटी: जिले की पुलिस अफीम माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है और पुलिस को सफलता भी मिल रही है. खूंटी से रांची डोडा ले जा रहे अफीम तस्कर को साढ़े पांच क्विंटल डोडा जब्त किया है. साथ ही तस्करी कर रहे बिरसा हस्सा पूर्ति को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार तस्कर ने पूछताछ के क्रम में कई खुलासा किया है. पूछताछ के आधार पर खूंटी पुलिस ने रांची के नगड़ी थाना अंतर्गत दलादिली में छापेमारी कर 17 क्विंटल डोडा, बैंक के कई दस्तावेज बरामद किया है. बरामद अफीम के डोडा की कीमत लगभग 12 लाख बताई जा रही है.

देखें पूरी खबर.

डीएसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी
डीएसपी आशीष महली ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार तस्करों का कनेक्शन खूंटी से रांची और रांची से बालूमाथ तक है. तस्कर खूंटी से अफीम और डोडा लेकर दलादिली में एक मकान पर डंप करते थे, वहां से तस्करी का धंधा चलता था. नगड़ी थाना क्षेत्र के दलादिली से लातेहार चतरा समेत बाहरी राज्यों के तस्कर इस धंधे से जुड़े है. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर ने कई तस्करों के नाम बताए हैं और उनके दिए बयान अनुसार पुलिस छापेमारी कर रही है, डीएसपी ने दावा किया है जल्द ही बड़े तस्कर गिरफ्तार होंगे.

इसे भी पढ़ें-बिहार के DSP की संपत्ति जांच की मांग, JDU के प्रदेश उपाध्यक्ष ने बिहार सरकार को लिखा पत्र


ये लोग रहे टीम में शामिल
डीएसपी आशीष महली के नेतृत्व में अड़की थानेदार पंकज कुमार दास, एसएसबी के सहायक कमांडेंट अजित कुमार, मारंगहदा थाना प्रभारी कामेश्वर प्रसाद सिंह, पुअनि पवन कुमार, परीपुअनि पवन कुमार, विवेक कुमार समेत अड़की मारंगहदा थाना की सशस्त्र टीम शामिल रही.

खूंटी: जिले की पुलिस अफीम माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है और पुलिस को सफलता भी मिल रही है. खूंटी से रांची डोडा ले जा रहे अफीम तस्कर को साढ़े पांच क्विंटल डोडा जब्त किया है. साथ ही तस्करी कर रहे बिरसा हस्सा पूर्ति को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार तस्कर ने पूछताछ के क्रम में कई खुलासा किया है. पूछताछ के आधार पर खूंटी पुलिस ने रांची के नगड़ी थाना अंतर्गत दलादिली में छापेमारी कर 17 क्विंटल डोडा, बैंक के कई दस्तावेज बरामद किया है. बरामद अफीम के डोडा की कीमत लगभग 12 लाख बताई जा रही है.

देखें पूरी खबर.

डीएसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी
डीएसपी आशीष महली ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार तस्करों का कनेक्शन खूंटी से रांची और रांची से बालूमाथ तक है. तस्कर खूंटी से अफीम और डोडा लेकर दलादिली में एक मकान पर डंप करते थे, वहां से तस्करी का धंधा चलता था. नगड़ी थाना क्षेत्र के दलादिली से लातेहार चतरा समेत बाहरी राज्यों के तस्कर इस धंधे से जुड़े है. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर ने कई तस्करों के नाम बताए हैं और उनके दिए बयान अनुसार पुलिस छापेमारी कर रही है, डीएसपी ने दावा किया है जल्द ही बड़े तस्कर गिरफ्तार होंगे.

इसे भी पढ़ें-बिहार के DSP की संपत्ति जांच की मांग, JDU के प्रदेश उपाध्यक्ष ने बिहार सरकार को लिखा पत्र


ये लोग रहे टीम में शामिल
डीएसपी आशीष महली के नेतृत्व में अड़की थानेदार पंकज कुमार दास, एसएसबी के सहायक कमांडेंट अजित कुमार, मारंगहदा थाना प्रभारी कामेश्वर प्रसाद सिंह, पुअनि पवन कुमार, परीपुअनि पवन कुमार, विवेक कुमार समेत अड़की मारंगहदा थाना की सशस्त्र टीम शामिल रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.