ETV Bharat / state

खूंटी में नक्सलियों के पोस्टरबाजी से दहशत, पुलिस अलर्ट, जब्त किए पोस्टर बैनर - खूंटी एसपी अमन कुमार

माओवादियों का शहीद सप्ताह शुरू होते ही खूंटी के कई क्षेत्रों में पोस्टरबाजी की गई. माओवादियों द्वारा चिपकाए गए पोस्टर में लिखी गई बातें लोगों को दहशत में डाल रही है. हालांकि खूंटी पुलिस (Khunti Police) भी पूरी तरह अलर्ट है.

Naxalites put up posters in Khunti
Naxalites put up posters in Khunti
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 2:21 PM IST

खूंटी: माओवादियों के शहीद सप्ताह को लेकर खूंटी में माओवादी फिर से सक्रिय हो गये हैं. शहीद सप्ताह शुरू होते ही गुरुवार को अड़की प्रखंड के साके, सिंजुरी, मुचिया, लूकद, चलकद सहित आसपास के क्षेत्रों में माओवादियों ने बैनर पोस्टर लगाए हैं, जिसमें उन्होंने कई असंवैधानिक शब्दों के प्रयोग कर लोगों को डराने की कोशिश है. इसके अलावा माओवादियों ने पुलिस की मुखवीरी करने वालों को भी धमकी दी है. इधर खूंटी पुलिस ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने की रणनीति बनाई है.

इसे भी पढ़ें: नक्सलियों का शहीद सप्ताह को लेकर पुलिस अलर्ट, जगुवार की दो एसॉल्ट ग्रुप के भरोसे जंगल

3 अगस्त तक चलेगा माओवादियों का शहीद सप्ताह: माओवादियों के शहीद सप्ताह से पहले भी नक्सलियों ने अड़की और मुरहू इलाके में पोस्टरबाजी कर दहशत फैलाने का काम किया है. 28 जुलाई से माओवादियों का शहीद सप्ताह शुरू हुआ है जो 3 अगस्त तक रहेगा. माओवादियों के शहीद सप्ताह को लेकर खूंटी पुलिस अलर्ट है. जंगलों में विशेष दो एसॉल्ट ग्रुप तैनात किए गए हैं, जो नक्सलियों के ठिकानों तक पहुंच चुकी है.

खूंटी एसपी ने दी ये जानकारी: खूंटी एसपी अमन कुमार ने बताया कि नक्सली समर्थक सड़कों पर बैनर पोस्टर फेंक कर निकल जा रहे हैं. वहीं कुछ जगहों पर पोस्टर चिपकाए गए हैं, जिसे सुरक्षाबलों ने जब्त कर लिया है. उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ, जेजे, एसएसबी और जिला बल के जवान नक्सलियों के खिलाफ अभियान में लगे हुए हैं.

खूंटी: माओवादियों के शहीद सप्ताह को लेकर खूंटी में माओवादी फिर से सक्रिय हो गये हैं. शहीद सप्ताह शुरू होते ही गुरुवार को अड़की प्रखंड के साके, सिंजुरी, मुचिया, लूकद, चलकद सहित आसपास के क्षेत्रों में माओवादियों ने बैनर पोस्टर लगाए हैं, जिसमें उन्होंने कई असंवैधानिक शब्दों के प्रयोग कर लोगों को डराने की कोशिश है. इसके अलावा माओवादियों ने पुलिस की मुखवीरी करने वालों को भी धमकी दी है. इधर खूंटी पुलिस ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने की रणनीति बनाई है.

इसे भी पढ़ें: नक्सलियों का शहीद सप्ताह को लेकर पुलिस अलर्ट, जगुवार की दो एसॉल्ट ग्रुप के भरोसे जंगल

3 अगस्त तक चलेगा माओवादियों का शहीद सप्ताह: माओवादियों के शहीद सप्ताह से पहले भी नक्सलियों ने अड़की और मुरहू इलाके में पोस्टरबाजी कर दहशत फैलाने का काम किया है. 28 जुलाई से माओवादियों का शहीद सप्ताह शुरू हुआ है जो 3 अगस्त तक रहेगा. माओवादियों के शहीद सप्ताह को लेकर खूंटी पुलिस अलर्ट है. जंगलों में विशेष दो एसॉल्ट ग्रुप तैनात किए गए हैं, जो नक्सलियों के ठिकानों तक पहुंच चुकी है.

खूंटी एसपी ने दी ये जानकारी: खूंटी एसपी अमन कुमार ने बताया कि नक्सली समर्थक सड़कों पर बैनर पोस्टर फेंक कर निकल जा रहे हैं. वहीं कुछ जगहों पर पोस्टर चिपकाए गए हैं, जिसे सुरक्षाबलों ने जब्त कर लिया है. उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ, जेजे, एसएसबी और जिला बल के जवान नक्सलियों के खिलाफ अभियान में लगे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.