ETV Bharat / state

कांग्रेस सेवा दल की ललकार, केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकेंगे - कांग्रेस सेवा दल

खूंटी में अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल ने अंगड़ाई ली है. खूंटी परिसदन में प्रेस कांफ्रेंस कर अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र शर्मा ने केंद्र की मोदी सरकार को ललकारा. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने तक वे संघर्ष करेंगे.

All India Congress Seva Dal
कांग्रेस सेवा दल की ललकार
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 1:09 PM IST

Updated : Aug 4, 2021, 1:51 PM IST

खूंटी: अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र शर्मा मंगलवार को खूंटी पहुंचे. यहां खूंटी परिसदन में प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कुशासन से कोरोना की दूसरी लहर में बड़ी संख्या में आमजनों की मौत हुई. उन्होंने कोरोना काल में योजनाओं में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. कृषि कानून, महंगाई, जीएसटी, नोटबंदी पर घेरा. उन्होंने इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ की. कहा कि वे अकेले संसद में अपनी आवाज बुलंद करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का सेवा दल केंद्र सरकार के खिलाफ विशेष रणनीति बनाएगा.

ये भी पढ़ें-झारखंड: निकाय चुनाव की तैयारी पूरी, राज्यपाल के पास प्रस्ताव भेजने की तैयारी में जुटा चुनाव आयोग


खूंटी परिसदन में आयोजित कांग्रेस सेवा दल के प्रेस कांफ्रेंस में राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सेवा दल संगठन का विस्तार करेगा और जनसरोकार से जुड़े मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगा. साथ ही मोदी सरकार के तानाशाही रवैये को उजागर करेगा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पूरी तरह से विफल है. उन्होंने कहा कि पूंजीपतियों और बड़ी कंपनियों के लिए ही कोल्ड स्टोरेज और कृषि कानून बन रहे हैं. जमीन से जुड़े किसानों के लिए कृषि कानून नहीं है. रोजगार और शिक्षा के मसले पर भी केंद्र सरकार फेल है.

देखें पूरी खबर

मोदी सरकार ने खतरनाक मोड़ पर खड़ा कियाः देवेंद्र शर्मा

देवेंद्र शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मोदी सरकार ने देश को खतरनाक मोड़ पर लाकर खड़ा किया है. इससे देश का भला होने वाला नहीं है. मोदी सरकार के तानाशाही रवैये को जनता समझ चुकी है. जनभावनाओं को समझते हुए कांग्रेस सेवा दल सांगठनिक रूप से राहुल गांधी की आवाज से आवाज मिलाएगा और सड़क से सदन तक मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगा. कांग्रेस सेवा दल तब तक चुप नहीं बैठेगा, जब तक कि मोदी सरकार को उखाड़ न फेंके.

खूंटी: अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र शर्मा मंगलवार को खूंटी पहुंचे. यहां खूंटी परिसदन में प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कुशासन से कोरोना की दूसरी लहर में बड़ी संख्या में आमजनों की मौत हुई. उन्होंने कोरोना काल में योजनाओं में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. कृषि कानून, महंगाई, जीएसटी, नोटबंदी पर घेरा. उन्होंने इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ की. कहा कि वे अकेले संसद में अपनी आवाज बुलंद करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का सेवा दल केंद्र सरकार के खिलाफ विशेष रणनीति बनाएगा.

ये भी पढ़ें-झारखंड: निकाय चुनाव की तैयारी पूरी, राज्यपाल के पास प्रस्ताव भेजने की तैयारी में जुटा चुनाव आयोग


खूंटी परिसदन में आयोजित कांग्रेस सेवा दल के प्रेस कांफ्रेंस में राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सेवा दल संगठन का विस्तार करेगा और जनसरोकार से जुड़े मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगा. साथ ही मोदी सरकार के तानाशाही रवैये को उजागर करेगा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पूरी तरह से विफल है. उन्होंने कहा कि पूंजीपतियों और बड़ी कंपनियों के लिए ही कोल्ड स्टोरेज और कृषि कानून बन रहे हैं. जमीन से जुड़े किसानों के लिए कृषि कानून नहीं है. रोजगार और शिक्षा के मसले पर भी केंद्र सरकार फेल है.

देखें पूरी खबर

मोदी सरकार ने खतरनाक मोड़ पर खड़ा कियाः देवेंद्र शर्मा

देवेंद्र शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मोदी सरकार ने देश को खतरनाक मोड़ पर लाकर खड़ा किया है. इससे देश का भला होने वाला नहीं है. मोदी सरकार के तानाशाही रवैये को जनता समझ चुकी है. जनभावनाओं को समझते हुए कांग्रेस सेवा दल सांगठनिक रूप से राहुल गांधी की आवाज से आवाज मिलाएगा और सड़क से सदन तक मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगा. कांग्रेस सेवा दल तब तक चुप नहीं बैठेगा, जब तक कि मोदी सरकार को उखाड़ न फेंके.

Last Updated : Aug 4, 2021, 1:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.