खूंटीः झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित नव संकल्प कार्यशाला में शामिल होने के लिए खूंटी पहुंचे. कार्यशाला में विभिन्न पंचायतों से आए महिला समूह और युवाओं ने विभिन्न मामलों से संबंधित ज्ञापन सौंपा है. साथ ही फार्मर्स प्रोड्यूसर्स कंपनी तोरपा के कुछ प्रतिनिधियों ने प्रदान और मनरेगा के सहयोग से किए गए आम बागवानी का मीठा आम कृषि मंत्री को सौंपा.
कांग्रेस की नव संकल्प कार्यशाला में कृषि मंत्री ने भाजपा पर निशाना साधा. खूंटी क्लब सभागार में आयोजित कार्यशाला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि देश में जब राजीव गांधी की सरकार ने आईटी सेक्टर को बढ़ावा देने की बात की टेक्नोलॉजी लाया, तब केंद्र की वर्त्तमान सत्तासीन सरकार लोकसभा में बैलगाड़ी लेकर आईटी का विरोध करने लगी और कहा कि इससे पूरा देश बेरोजगार हो जाएगा और कम्प्यूटर ही सारा काम करेगा. लेकिन आज उसी टेक्नॉलॉजी का गलत इस्तेमाल कर सच को झूठ में तब्दील किया जा रहा है. जब देश के हालात बद से बदतर हुए तो निजी बैंकों को कांग्रेस ने राष्ट्रीयतकृत करने का कार्य किया. कांग्रेस के शासनकाल में रेलवे भारत सरकार के नियंत्रण में थी तो लिखा होता था रेलवे हमारी संपत्ति है. लेकिन आज रेलवे का निजीकरण कर अडानी, अंबानी के हाथों बेचा जा रहा है.
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कार्यकर्ताओं को नव संकल्प के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज भले पीछे है लेकिन फिर से सबल बनाना है, खूंटी में कांग्रेस हमेशा पिछड़ती जा रही है. पार्टी कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि आज हर घर एक रुपये में जो अनाज मिलता है वह भी कांग्रेस सरकार की देन है. योजना आयोग का नाम बदलकर नीति आयोग कर दिया गया, पेंशन योजना, आवास योजना सबका नाम बदलकर जनता के बीच भ्रम फैलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के बीच कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष सुशील सांगा को जिला परिषद् का सीट जीतने पर उन्हें पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया.