खूंटी: अवैध बालू खनन के खिलाफ खनन विभाग ने गुरुवार देर रात छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान विभाग ने गुरुवार को मुरहू में बालू लदे तीन ट्रैक्टर को जब्त कर लिया, जबकि नदी से अवैध रूप से बालू का उठाव कर रहे दो ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. वहीं कर्रा थाना क्षेत्र में भी विभाग ने कार्रवाई करते हुए बालू का अवैध परिवहन करते तीन हाइवा को गुरुवार देर रात जब्त किया गया है. बताते चलें कि खान निरीक्षक सुबोध सिंह छापेमारी अभियान का नेतृत्व कर रहे थे.
ये भी पढे़ं-Khuti News: अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, चार बालू और दो चिप्स लदे हाइवा जब्त, FIR दर्ज
कर्रा-रांची मुख्य सड़क से बालू लदे तीन हाईवा जब्तः जानकारी के अनुसार कर्रा-रांची मुख्य पथ पर भारी संख्या में अवैध बालू परिवहन करने की सूचना मिली थी. गुरुवार देर रात लगभग 11-12 बजे के आसपास क्षेत्र में भारी संख्या में हाइवा देख खान निरीक्षक भी हैरान रह गए. इस दौरान खनन विभाग की टीम ने तीन हाइवा जब्त कर लिया. हालांकि कई चालक गाड़ी लेकर तेजी से फरार हो गए. इस संबंध में खान निरीक्षक सुबोध सिंह ने बताया कि जब्त गाड़ियों से 2150 सीएफटी अवैध बालू जब्त किया गया है.
मुरहू में तीन ट्रैक्टर बालू जब्तःवहीं मुरहू में हुई कार्रवाई के दौरान नदी से 700 सीएफटी बालू सीज किया गया है. वहीं तीन ट्रैक्टरों से लगभग 100 सीएफटी बालू जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि मुरहू थाना में गुरुवार को एफआईआर दर्ज करायी गई है. जबकि कर्रा थाना में जब्त हाइवा और उनके मालिकों के खिलाफ शुक्रवार को एफआईआर दर्ज करायी जाएगी.
तोरपा और कर्रा में बालू तस्कर सक्रियः बताते चलें कि जिले के तोरपा और कर्रा प्रखंड क्षेत्र की नदियों से भारी मात्रा में अवैध रूप से बालू का खनन होता है, लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होती है. इस कारण बालू तस्करों का मनोबल बढ़ा हुआ है. वहीं तोरपा से कर्रा और कर्रा से होते हुए रांची की ओर अवैध बालू का परिवहन किया जाता है. वहीं तोरपा, जरियागढ़ और कर्रा थाना की पुलिस इस पर रोक लगाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रहा है. इस संबंध में माइनिंग इंस्पेक्टर सुबोध सिंह ने कहा कि खनन विभाग बराबर औचक निरीक्षण करता है और अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी होती है.