ETV Bharat / state

Khunti News: खूंटी खनन परिवहन संघ के सदस्यों ने बैठक कर आंदोलन की बनायी रणनीति, कहा- खनन विभाग की कार्रवाई बंद नहीं हुई तो करेंग प्रदर्शन - जिला खनन पदाधिकारी

खूंटी खनन परिवहन संघ खनन विभाग की कार्रवाई के विरोध में आंदोलन के मूड में हैं. परिवहन संघ के सदस्यों का आरोप है कि डीएमओ नदीम सफी खनन कारोबारियों को परेशान कर रहे हैं. गाड़ियों का वैध चालान रहने के बावजूद गाड़ियों को जब्त किया जा रहा है और फाइन वसूला जा रहा है.

http://10.10.50.75//jharkhand/16-April-2023/jh-khu-02-illigaleminingprotest-avb-jh10032_16042023193651_1604f_1681654011_661.jpg
Meeting Against Action Of Mining Department
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 9:49 PM IST

खूंटीः अवैध खनन के खिलाफ खनन विभाग की कार्रवाई से अवैध खनन करनेवाले लोगों में हड़कंप व्याप्त है. खनन विभाग की कार्रवाई के खिलाफ जिला खनन परिवन संघ आंदोलन की तैयारी में जुट गया है. बताते चलें कि इन दिनों खूंटी में खनन विभाग की ओर से लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है और अवैध पत्थर और बालू लोड हाइवा को जब्त कर वाहन मालिकों से फाइन वसूला जा रहा है. इस कार्रवाई के खिलाफ खनन कार्य से जुड़े कारोबारियों ने सोमवार को डीसी को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है. साथ ही खनन परिवहन संघ इस संबंध में केंद्रीय मंत्री और खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा से भी खनन विभाग के खिलाफ शिकायत करेगा.

ये भी पढे़ं-Khunti News : खूंटी में बालू का अवैध परिवहन करने के दौरान ट्रक पलटा, चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल

खनन परिवहन संघ की बैठक में आंदोलन की बनी रणनीतिः खनन परिवन संघ की बैठक में कारोबारियों ने निर्णय लिया कि अगर खनन विभाग कार्रवाई बंद नहीं करेगा तो खनन से जुड़े सभी कारोबारी कचहरी मैदान में वाहनों का खड़ा कर खनन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. जिला खनन परिवहन संघ की रविवार को खूंटी क्लब परिसर में हुई बैठक की अध्यक्षता बुधेश्वर गोप ने किया. जबकि इस बैठक में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के प्रतिनिधि मनोज कुमार भी शामिल रहे. बैठक में खनन परिवहन से जुड़े कारोबारियों ने खनन विभाग और जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा की जा रही कार्रवाई पर विस्तृत चर्चा की.

खनन से जुड़े लोगों ने डीएमओ पर लगाया परेशान करने का आरोपः मौके पर खनन परिवन संघ के बुधेश्वर गोप ने कहा कि जिला खनन पदाधिकारी नदीम शफी खनन से जुड़े लोगों को परेशान कर रहे हैं. गाड़ियों का वैध चालान और वैलिडिटी रहने के बावजूद गाड़ी को पकड़ कर थाना में रखकर जुर्माना लगाया जा रहा है, जो कि सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि खनन पदाधिकारी के रवैये से सभी गाड़ी मालिक परेशान हैं. बुधेश्वर गोप ने कहा कि सोमवार को इस संबंध में खूंटी जिला खनन परिवहन संघ का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी से मिलकर ज्ञापन सौंपेगा. उन्होंने कहा कि यदि डीएमओ की करवाई बंद नहीं हुई तो खनन से जुड़े लोग अपनी सभी गाड़ियों को कचहरी मैदान में जमा कर अनशन शुरू कर देंगे.

खनन विभाग को दी आंदोलन की चेतावनीः इस दौरान खनन से जुड़े कारोबारियों ने कहा कि एक तो चालान नहीं दिया जा रहा और किसी तरह मिल जाए तो भी गाड़ियों को चलने नहीं दिया जा रहा है. वहीं इस मौके पर सलीम खान ने कहा कि डीएमओ वैध चालान रहने के बावजूद गाड़ियों को जब्त कर रहे हैं, जो सरासर गलत है. यदि ऐसी करवाई बंद नहीं हुई तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा. खूंटी क्लब में हुई बैठक में सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, विकास मिश्रा, प्रकाश लहरी, कुलदीप सिंह, प्रकाश साहू, विश्वरंजन मिश्रा, रंजीत महतो, अनवर अंसारी, इस्माइल अंसारी, नौशाद खान, आनंदित भेंगरा, सदानंद मिश्रा, सुभाष महतो, नौशाद आलम, महेंद्र महतो, सुभाष महतो समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

जारी रहेगा अवैध खनन के कारोबारियों के खिलाफ अभियानः वहीं रविवार को खनन परिवहन संघ की बैठक के संबंध में जिला खनन पदाधिकारी नदीम सफी ने कहा कि बैठक में शामिल लोग को खनन विभाग की कार्रवाई को गलत ठहरा रहे हैं वो सभी अवैध खनन कारोबारी हैं. क्योंकि विभाग की लिस्ट में उनका नाम रजिस्टर्ड नहीं हैं. उन्होंने कहा कि खनन विभाग का अवैध खनन कारोबारियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. आंदोलन करें या अनशन करें जिले में अवैध खनन और परिवहन रोकने में खनन विभाग की कार्रवाई जारी रहेगी.

खूंटीः अवैध खनन के खिलाफ खनन विभाग की कार्रवाई से अवैध खनन करनेवाले लोगों में हड़कंप व्याप्त है. खनन विभाग की कार्रवाई के खिलाफ जिला खनन परिवन संघ आंदोलन की तैयारी में जुट गया है. बताते चलें कि इन दिनों खूंटी में खनन विभाग की ओर से लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है और अवैध पत्थर और बालू लोड हाइवा को जब्त कर वाहन मालिकों से फाइन वसूला जा रहा है. इस कार्रवाई के खिलाफ खनन कार्य से जुड़े कारोबारियों ने सोमवार को डीसी को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है. साथ ही खनन परिवहन संघ इस संबंध में केंद्रीय मंत्री और खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा से भी खनन विभाग के खिलाफ शिकायत करेगा.

ये भी पढे़ं-Khunti News : खूंटी में बालू का अवैध परिवहन करने के दौरान ट्रक पलटा, चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल

खनन परिवहन संघ की बैठक में आंदोलन की बनी रणनीतिः खनन परिवन संघ की बैठक में कारोबारियों ने निर्णय लिया कि अगर खनन विभाग कार्रवाई बंद नहीं करेगा तो खनन से जुड़े सभी कारोबारी कचहरी मैदान में वाहनों का खड़ा कर खनन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. जिला खनन परिवहन संघ की रविवार को खूंटी क्लब परिसर में हुई बैठक की अध्यक्षता बुधेश्वर गोप ने किया. जबकि इस बैठक में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के प्रतिनिधि मनोज कुमार भी शामिल रहे. बैठक में खनन परिवहन से जुड़े कारोबारियों ने खनन विभाग और जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा की जा रही कार्रवाई पर विस्तृत चर्चा की.

खनन से जुड़े लोगों ने डीएमओ पर लगाया परेशान करने का आरोपः मौके पर खनन परिवन संघ के बुधेश्वर गोप ने कहा कि जिला खनन पदाधिकारी नदीम शफी खनन से जुड़े लोगों को परेशान कर रहे हैं. गाड़ियों का वैध चालान और वैलिडिटी रहने के बावजूद गाड़ी को पकड़ कर थाना में रखकर जुर्माना लगाया जा रहा है, जो कि सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि खनन पदाधिकारी के रवैये से सभी गाड़ी मालिक परेशान हैं. बुधेश्वर गोप ने कहा कि सोमवार को इस संबंध में खूंटी जिला खनन परिवहन संघ का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी से मिलकर ज्ञापन सौंपेगा. उन्होंने कहा कि यदि डीएमओ की करवाई बंद नहीं हुई तो खनन से जुड़े लोग अपनी सभी गाड़ियों को कचहरी मैदान में जमा कर अनशन शुरू कर देंगे.

खनन विभाग को दी आंदोलन की चेतावनीः इस दौरान खनन से जुड़े कारोबारियों ने कहा कि एक तो चालान नहीं दिया जा रहा और किसी तरह मिल जाए तो भी गाड़ियों को चलने नहीं दिया जा रहा है. वहीं इस मौके पर सलीम खान ने कहा कि डीएमओ वैध चालान रहने के बावजूद गाड़ियों को जब्त कर रहे हैं, जो सरासर गलत है. यदि ऐसी करवाई बंद नहीं हुई तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा. खूंटी क्लब में हुई बैठक में सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, विकास मिश्रा, प्रकाश लहरी, कुलदीप सिंह, प्रकाश साहू, विश्वरंजन मिश्रा, रंजीत महतो, अनवर अंसारी, इस्माइल अंसारी, नौशाद खान, आनंदित भेंगरा, सदानंद मिश्रा, सुभाष महतो, नौशाद आलम, महेंद्र महतो, सुभाष महतो समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

जारी रहेगा अवैध खनन के कारोबारियों के खिलाफ अभियानः वहीं रविवार को खनन परिवहन संघ की बैठक के संबंध में जिला खनन पदाधिकारी नदीम सफी ने कहा कि बैठक में शामिल लोग को खनन विभाग की कार्रवाई को गलत ठहरा रहे हैं वो सभी अवैध खनन कारोबारी हैं. क्योंकि विभाग की लिस्ट में उनका नाम रजिस्टर्ड नहीं हैं. उन्होंने कहा कि खनन विभाग का अवैध खनन कारोबारियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. आंदोलन करें या अनशन करें जिले में अवैध खनन और परिवहन रोकने में खनन विभाग की कार्रवाई जारी रहेगी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.