ETV Bharat / state

लिव इन में रहने वाले 501 जोड़ों ने किया सामूहिक विवाह, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कराया कन्यादान - मदर्स डे

खूंटी जिले में मदर्स डे के मौके पर लिव इन में रहने वाले 501 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और उनकी पत्नी मीरा मुंडा भी मौजूद रहीं.

mass marriage of 501 live in couples
mass marriage of 501 live in couples
author img

By

Published : May 14, 2023, 10:13 PM IST

देखें वीडियो

खूंटी: मदर्स डे के दिन लिव इन में रहने वाले जिले के 501 जोड़ो का सामूहिक विवाह हुआ. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और उनकी पत्नी मीरा मुंडा ने जोड़ो का कन्यादान कराया और आशीर्वाद देकर उनके खुशहाल दांपत्य की कामना की.

यह भी पढ़ें: Khunti News: अंधविश्वास में अपराध और मॉब लिचिंग की घटनाओं को लेकर खूंटी पुलिस अलर्ट, गांव-गांव पहुंचकर ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक

जिले के कर्रा प्रखंड के चोलवा पतराटोली में रविवार को इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में लीची का गुच्छा देकर अतिथियों का स्वागत किया गया. खूंटी जिले की महिला मंडल समिति और फार्मर्स प्रोड्यूसर्स आर्गेनाईजेशन (FPO) के संयुक्त प्रयास से इन जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया. लिव इन में रहने वाले 501 जोड़ों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे और सामूहिक विवाह की रस्म अदायगी करायी गयी.

साल के पेड़ों की छांव में पूरी की गई विवाह की रस्में: सरना, ईसाई और हिंदू धर्म के वर वधू ने एकसाथ जमहार स्थित चोलवा पतरा में विशाल साल वृक्षो की छांव में विवाह की रस्में पूरी की. सभी धर्मों को उनके धार्मिक रीति-विधि के साथ विवाह कराया गया. सामूहिक विवाह में लिव इन में रहने वाले 501 विवाह जोड़ों के साथ सैकड़ों की संख्या में उनके परिजन भी उपस्थित रहे. जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, धर्मपत्नी मीरा मुंडा, रोशन लाल शर्मा, तोरपा विधायक कोचे मुंडा और FPO समूह ने सामूहिक रूप से कन्यादान किया.

यह भी पढ़ें: Khunti News: PLFI सुप्रीमो इस्तेमाल करता है जर्मन मेड एचके 33 रायफल! सुखराम की निशानदेही पर बरामद हथियार से हुआ खुलासा

'विवाह का पवित्र बंधन परिवार की नींव को मजबूत करता है': सामूहिक विवाह में शामिल वर वधू और परिजनों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विवाह का पवित्र बंधन परिवार की नींव को मजबूत करता है. साथ ही स्वस्थ समाज के निर्माण में सहायक होता है. उन्होंने कहा कि ये विशाल साल के वृक्ष भी आप सभी के विवाह के साक्षी बन गए हैं. आज मदर्स डे है, ऐसे अवसर पर सामूहिक विवाह का आयोजन होना, यहां के समाज और देश के लिए गौरव की बात है.

देखें वीडियो

खूंटी: मदर्स डे के दिन लिव इन में रहने वाले जिले के 501 जोड़ो का सामूहिक विवाह हुआ. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और उनकी पत्नी मीरा मुंडा ने जोड़ो का कन्यादान कराया और आशीर्वाद देकर उनके खुशहाल दांपत्य की कामना की.

यह भी पढ़ें: Khunti News: अंधविश्वास में अपराध और मॉब लिचिंग की घटनाओं को लेकर खूंटी पुलिस अलर्ट, गांव-गांव पहुंचकर ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक

जिले के कर्रा प्रखंड के चोलवा पतराटोली में रविवार को इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में लीची का गुच्छा देकर अतिथियों का स्वागत किया गया. खूंटी जिले की महिला मंडल समिति और फार्मर्स प्रोड्यूसर्स आर्गेनाईजेशन (FPO) के संयुक्त प्रयास से इन जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया. लिव इन में रहने वाले 501 जोड़ों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे और सामूहिक विवाह की रस्म अदायगी करायी गयी.

साल के पेड़ों की छांव में पूरी की गई विवाह की रस्में: सरना, ईसाई और हिंदू धर्म के वर वधू ने एकसाथ जमहार स्थित चोलवा पतरा में विशाल साल वृक्षो की छांव में विवाह की रस्में पूरी की. सभी धर्मों को उनके धार्मिक रीति-विधि के साथ विवाह कराया गया. सामूहिक विवाह में लिव इन में रहने वाले 501 विवाह जोड़ों के साथ सैकड़ों की संख्या में उनके परिजन भी उपस्थित रहे. जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, धर्मपत्नी मीरा मुंडा, रोशन लाल शर्मा, तोरपा विधायक कोचे मुंडा और FPO समूह ने सामूहिक रूप से कन्यादान किया.

यह भी पढ़ें: Khunti News: PLFI सुप्रीमो इस्तेमाल करता है जर्मन मेड एचके 33 रायफल! सुखराम की निशानदेही पर बरामद हथियार से हुआ खुलासा

'विवाह का पवित्र बंधन परिवार की नींव को मजबूत करता है': सामूहिक विवाह में शामिल वर वधू और परिजनों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विवाह का पवित्र बंधन परिवार की नींव को मजबूत करता है. साथ ही स्वस्थ समाज के निर्माण में सहायक होता है. उन्होंने कहा कि ये विशाल साल के वृक्ष भी आप सभी के विवाह के साक्षी बन गए हैं. आज मदर्स डे है, ऐसे अवसर पर सामूहिक विवाह का आयोजन होना, यहां के समाज और देश के लिए गौरव की बात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.