खूंटी: चाईबासा जिले में पत्थलगड़ी मामले में हुई घटना के बाद खूंटी पुलिस सतर्क हो गई है. खूंटी, मुरहू, सायको, मारंगहादा, अड़की, बिरबांकी, कुरुंगा समेत सभी संवेदनशील पत्थलगड़ी इलाकों में पुलिस विशेष एहतियात बरत रही है.
सूचना तंत्र को भी मजबूत बनाया गया
खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि जिला बल, सैट, सीआरपीएफ की अलग-अलग बटालियन और सशस्त्र सुरक्षा बलों को विभिन्न क्षेत्रों में विशेष निगरानी और अभियान चलाने की जिम्मेदारी दी गई है. खूंटी जिले में सूचना तंत्र को भी मजबूत बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- होमगार्ड जवानों की नियुक्ति में घपला, 1029 जवानों की नियुक्ति होगी रद्द
अलर्ट मोड पर पुलिस
सूचना तंत्र के मजबूत होने से किसी भी तरह की विपरीत परिस्थिति में उचित कार्रवाई की जा सकेगी. उग्रवादी और आपराधिक तत्वों पर पुलिस अलर्ट मोड में काम करेगी.