ETV Bharat / state

बालिका गृह यौन शोषण कांड: गायब लड़की के बारे में लातेहार सीडब्ल्यूसी ने सौंपी रिपोर्ट, पुलिस को फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार - POLICE INVESTIGATING BALIKA GRIH

पलामू के बालिका गृह यौन शोषण मामले में लातेहार सीडब्ल्यूसी ने पुलिस को रिपोर्ट सौंप दी है.

BALIKA GRIH SCANDAL IN PALAMU
पलामू बालिका गृह (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 24 hours ago

पलामूः जिले के बालिका गृह कांड में लातेहार सीडब्ल्यूसी ने पलामू पुलिस को जांच रिपोर्ट भेज दिया है. पलामू बालिका गृह में 27 लड़कियों की जगह 28 लड़कियों की हाजरी बनाई जा रही थी. एक महीने पहले पलामू बालिका गृह में यौन शोषण की घटना हुई थी. इसी की जांच में पाया गया था कि बालिका गृह में 27 लड़कियां मौजूद थीं जबकि हाजरी 28 लड़कियों की दिखाई जा रही थी.

इस मामले में एक लड़की गायब मिली थी, उस दौरान पलामू सीडब्ल्यूसी के तरफ से बताया गया था कि एक लड़की लातेहार की है, उसे परिजनों को सौंप दिया गया है. पूरे मामले में पलामू पुलिस और प्रशासन ने लातेहार सीडब्ल्यूसी से रिपोर्ट मांगा था.

लातेहार सीडब्ल्यूसी की तरफ से बताया गया है कि लड़की बाल विवाह की पीड़ित थी. 20 नवंबर 2024 को लड़की की मेडिकल जांच हुई थी और 29 नवंबर 2024 को लड़की के माता को सौंप दिया गया था.

टाउन महिला थाना प्रभारी रूपा बाखला ने बताया कि सीडब्ल्यूसी की रिपोर्ट मिली है, लड़की को रिस्टोर (परिजनों को सौंपना) किया गया था. बालिका गृह कांड में काउंसेलर के मोबाइल की फॉरेंसिक रिपोर्ट मांगी गई है, मामले में आगे का अनुसंधान जारी है.

दरअसल पलामू बालिका गृह में एक मानवाधिकार से जुड़ी सामाजिक संस्था ने जांच की थी, जिसमें यौन शोषण की घटना सामने आई थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए बालिका गृह के संचालक और काउंसेलर को गिरफ्तार भी कर लिया था.
यह भी पढ़ें:

पलामू बालिका गृह कांड: काउंसलर किसे भेजती थी फोटो, पुलिस की जांच में नये खुलासे!

पलामू बालिका गृह कांड जांच रिपोर्ट में खुलासा, सीडब्ल्यूसी के सदस्य ने मामले को दबाया!

बालिका गृह यौन शोषण कांड: बाल गृह और बालिका गृह से बच्चों को घर भेजना बड़ी चुनौती, CWC अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

पलामूः जिले के बालिका गृह कांड में लातेहार सीडब्ल्यूसी ने पलामू पुलिस को जांच रिपोर्ट भेज दिया है. पलामू बालिका गृह में 27 लड़कियों की जगह 28 लड़कियों की हाजरी बनाई जा रही थी. एक महीने पहले पलामू बालिका गृह में यौन शोषण की घटना हुई थी. इसी की जांच में पाया गया था कि बालिका गृह में 27 लड़कियां मौजूद थीं जबकि हाजरी 28 लड़कियों की दिखाई जा रही थी.

इस मामले में एक लड़की गायब मिली थी, उस दौरान पलामू सीडब्ल्यूसी के तरफ से बताया गया था कि एक लड़की लातेहार की है, उसे परिजनों को सौंप दिया गया है. पूरे मामले में पलामू पुलिस और प्रशासन ने लातेहार सीडब्ल्यूसी से रिपोर्ट मांगा था.

लातेहार सीडब्ल्यूसी की तरफ से बताया गया है कि लड़की बाल विवाह की पीड़ित थी. 20 नवंबर 2024 को लड़की की मेडिकल जांच हुई थी और 29 नवंबर 2024 को लड़की के माता को सौंप दिया गया था.

टाउन महिला थाना प्रभारी रूपा बाखला ने बताया कि सीडब्ल्यूसी की रिपोर्ट मिली है, लड़की को रिस्टोर (परिजनों को सौंपना) किया गया था. बालिका गृह कांड में काउंसेलर के मोबाइल की फॉरेंसिक रिपोर्ट मांगी गई है, मामले में आगे का अनुसंधान जारी है.

दरअसल पलामू बालिका गृह में एक मानवाधिकार से जुड़ी सामाजिक संस्था ने जांच की थी, जिसमें यौन शोषण की घटना सामने आई थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए बालिका गृह के संचालक और काउंसेलर को गिरफ्तार भी कर लिया था.
यह भी पढ़ें:

पलामू बालिका गृह कांड: काउंसलर किसे भेजती थी फोटो, पुलिस की जांच में नये खुलासे!

पलामू बालिका गृह कांड जांच रिपोर्ट में खुलासा, सीडब्ल्यूसी के सदस्य ने मामले को दबाया!

बालिका गृह यौन शोषण कांड: बाल गृह और बालिका गृह से बच्चों को घर भेजना बड़ी चुनौती, CWC अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.