गिरिडीह: जिले में एक स्कूल के बच्चों को खेत में ही बैठाकर शिक्षक ने पढ़ाना शुरू कर दिया. दरअसल, स्कूल जाने वाली सड़क को ग्रामीण द्वारा अवरुद्ध कर दिया गया. सड़क बंद होने से शिक्षक के साथ बच्चे भी स्कूल पहुंच नहीं सके. ऐसे में गांव के खेत में ही बच्चों को पढ़ाया गया. यह मामला जिले के जमुआ प्रखंड के गोरो पंचायत अंतर्गत +2 उच्च विद्यालय शहरपुरा का है.
इस मामले को लेकर स्कूल के शिक्षक अमित कुमार ने बताया कि मंगलवार को जब वह स्कूल पहुंचे तो देखा कि मार्ग को बंद कर दिया गया है. जिसके कारण बच्चे स्कूल के अंदर नहीं जा पा रहे हैं. ऐसे में बच्चों को खेत में बैठाकर ही पढ़ाया गया. इधर ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 10 वर्ष पूर्व स्कूल भवन का निर्माण किया गया. इसके बाद सड़क को सरकारी फंड से बनाया गया है. 15 वीं वित्त योजना से सड़क में पेवर्स ब्लॉक भी लगाया गया. बच्चे, शिक्षक, ग्रामीण इस सड़क का उपयोग करते रहे हैं. इस बीच एक ग्रामीण ने सड़क को बंद कर दिया है.
अधिकारी पहुंचे बच्चे गए स्कूल
इधर मामले की जानकारी डीसी नमन प्रियेश लकड़ा को मिली. जानकारी मिलते ही डीसी ने इसे गंभीरता से लिया और तुरंत ही शिक्षा विभाग, जमुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी और पुलिस को इस मामले को देखने का निर्देश दिया गया. डीसी का निर्देश मिलने के बाद तुरंत ही अधिकारी गांव पहुंचे. पहले सड़क के अवरुद्ध को हटाया गया और बच्चों को स्कूल के अंदर भेजा गया. वहीं मामले को लेकर ग्रामीणों संग बैठक शुरू की गई.
इधर मामले को लेकर जमुआ बीडीओ अमल, अंचलाधिकारी संजय पांडेय, नवडीहा ओपी प्रभारी दीपक कुमार, बीईओ, स्कूल प्रधानाध्यापक के साथ ग्रामीणों की बैठक की गई. यहां मार्ग अवरुद्ध करने वाले रोहन महतो और उनके परिवार के सदस्य भी पहुंचे. लंबी बैठक हुई, जिसमें आगे से मार्ग को अवरुद्ध नहीं करने का निर्देश दिया गया. सीओ ने बताया कि बाउंड्री तथा सड़क विवाद के कारण रोहन महतो और उनके घरवालों ने स्कूल जाने वाले रास्ते को बाधित कर दिया था. समझाने के बाद रोहन महतो ने रास्ते से अवरुद्ध को हटा दिया. उन्हें कहा गया है कि आगे से कोई भी व्यक्ति स्कूल के मार्ग को बाधित करने का प्रयास नहीं करेगा.
ये भी पढ़ें- झारखंड में नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद, शीतलहर को देखते हुए शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
आखिर क्यों खुले में स्नान करने को मजबूर हैं इस स्कूल की छात्राएं! जानें, कहां का है मामला
ठंड है प्रचंड! रांची के स्कूल इतने दिनों के लिए हुए बंद, बच्चों ने ली राहत की सांस