ETV Bharat / state

Khunti News: खूंटी पुलिस ने तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार, क्रेन सहित चालक का अपहरण कर मांग रहे थे एक करोड़ की फिरौती - खूंटी एसपी अमन कुमार

खूंटी पुलिस ने अपहरण के मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों ने खूंटी में क्रेन सहित चालक का अपहरण कर लिया था और फिरौती की मांग कर रहे थे.

http://10.10.50.75//jharkhand/02-April-2023/jh-khu-02-arrest-avb-jh10032_02042023194738_0204f_1680445058_195.jpg
Khunti Police Revealed Kidnapping Case
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 10:20 PM IST

खूंटी: पुलिस ने क्रेन सहित चालक का अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले का रविवार को उद्भेदन कर लिया है. खूंटी पुलिस ने वारदात में संलिप्त तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले की विस्तृत जानकारी डीएसपी अमित कुमार ने खूंटी थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है. दरअसल, एक अप्रैल को गोड्डा से झारसुगड़ा जा रहे हाइड्रा क्रेन को खूंटी में अपराधियों ने पिपरा टोली से क्रेन सहित चालक का अपहरण कर लिया था. इसके बाद अपराधी क्रेन के मालिक से एक करोड़ की फिरौती मांग रहे थे. मामले में क्रेन के मालिक राजेश कुमार सिंह ने खूंटी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद पुलिस रेस हो गई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढे़ं-Murder In Khunti: खूंटी में पिता बना हैवान, जानलेवा हमला कर एक पुत्र को उतारा मौत के घाट, दूसरा पुत्र मौत से लड़ रहा जंग

अपहरण का मास्टमाइंड निकला नदीमः डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि मूल रूप से बिहार के छपरा और वर्तमान में छत्तीसगढ़ निवासी राजेश कुमार सिंह ने खूंटी थाने में मामले की शिकायत की थी. जिसके बाद खूंटी एसपी अमन कुमार ने एसआइटी गठित की. टीम ने जांचोपरांत आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और हाइड्रा क्रेन समेत अपहरण में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद कर लिया. डीएसपी ने बताया कि अपहरण का मास्टरमाइंड नदीम अंसारी ने अकेले ही पिस्टल का भय दिखाकर क्रेन को रुकवाया था और क्रेन चालक को अपने कब्जे में कर तोरपा रोड ले गया. अपहरण के बाद नदीम ने क्रेन चालक दीनदयाल राय को कब्जे में लेकर उसी के मोबाइल से हाइड्रा क्रेन के मालिक को फोन कर रंगदारी मांगी थी.

चालक के भाई से फिरौती की रकम लेकर चालक को मुक्त कियाः फिरौती की रकम नहीं मिलने पर अपहरणकर्ता चालक को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य के खरसिया चले गए. जहां चालक के भाई से बातचीत कर उससे 35 हजार रुपए की फिरौती की पहली किस्त ली. उसके बाद अपहरणकर्ता चालक को वापस खूंटी लेकर आए और ट्रेलर से हाइड्रा क्रेन को उतरवा कर ट्रेलर के साथ चालक को भेज दिया. जबकि हाइड्रा क्रेन को इमरान खान को 20 हजार रुपए देने का प्रलोभन देकर तोरपा थाना क्षेत्र के रोड़ो गांव होते हुए कर्रा के जंगल में छिपा दिया. हाइड्रा क्रेन को जंगल मे छिपाकर नदीम अंसारी उर्फ बिल्लु सांडा, इमरान खान उर्फ गुड्डु ने खूंटी थाना क्षेत्र के हातुदामी जंगल में छिप गए .

फिरौती नहीं देने पर क्रेन को जलाने की दी थी धमकीः खूंटी थाना क्षेत्र के हातुदामी जंगल से हाइड्रा मालिक से अपराधी फिरौती की मांग करने लगे. फिरौती नहीं देने पर हाइड्रा क्रेन को जलाने की धमकी देने लगे.इसी बीच हाइड्रा क्रेन के मालिक ने खूंटी थाना पहुंच लिखित शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद खूंटी पुलिस ने जांच शुरू कर दी. जांचोपरांत नदीम इमरान और एजाजुल को पुलिस ने पहले गिरफ्तार किया. डीएसपी ने बताया कि नदीम अंसारी, इमरान खान ये दोनों खूंटी थाना क्षेत्र के हातुदामी जंगल से गिरफ्तार किया किया. जबकि मो एजाजुल अंसारी उर्फ मोनू अंसारी रांची-खूंटी मुख्य मार्ग स्तिथ पिपरा टोली के पास से तकनीकी सहयोग से पकड़ा गया.क्रेन के मालिक ने खूंटी थाना में दिए आवेदन में बताया था कि इनका हाईड्रा क्रेन जिसे टेलर गाड़ी में लोड कर गोड्डा से झारसुगड़ा के लिए भेजा गया था को 29 मार्च को खूंटी थाना क्षेत्र से गाड़ी सहित अज्ञात अपराधियों द्वारा अपने कब्जे में ले लिया और चालक के मोबाईल से फोन कर अपराधियों द्वारा हाईड्रा और चालक को छोड़ने के एवज में एक करोड़ रुपये फिरौती की मांग की जा रही है.

ये भी पढे़ं-Naxalite In Khunti: खूंटी में पिस्टल और कारतूस के साथ हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, हथियार के बल पर ठेकेदारों से वसूलता था लेवी

पुलिस ने तीन अपराधियों को किया गिरफ्तारः खूंटी थाना की पुलिस ने आवेदन पर तत्काल कांड 41/23 दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी. एक अप्रैल को दर्ज कांड में धारा-386/387/379 भादवि अंकित किया गया और कांड के उद्भेदन के लिए एसपी अमन कुमार ने एसआईटी गठित कर दी. जांचोपरांत गठित एसआईटी की टीम ने तकनीकिअनुसंधान और गुप्तचरों के सूचना के आधार पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से तीन लोगों को गिरफ्तार किया. जिसमें खूंटी के जन्नत नगर निवासी नदीम अंसारी उर्फ बिल्लु,एजाजुल अंसारी उर्फ मोनु अंसारी और रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव निवासी इमरान खान उर्फ गुड्डु शामिल हैं.आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई हाइड्रा क्रेन और चोरी में प्रयुक्त वाहन और मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया.

अपराधियों के विरुद्ध पूर्व से थाने में दर्ज हैं कई मामलेः पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है.अपहरण कर एक करोड़ की फिरौती मांगने वाला नदीम अंसारी उर्फ बिल्लु के विरुद्ध खूंटी थाना कांड सं-128/20 दिनांक 28.08.20 धारा-452, 343, 323, 385, 387, 504, 506, 34 भादवि दर्ज है. वहीं उसके विरुद्ध दूसरा मामला खूंटी थाना कांड सं-170/20 धारा-379 भादवि 3, कर्रा थाना कांड सं-91/20 धारा-392 भादवि 4, मुरहू थाना कांड सं-56/16 धारा-399/402 भादवि और 25 (1-बी) ए 26, 35 आर्म्स एक्ट, लालपुर थाना कांड सं-284/20 धारा-414 भादवि दर्ज है. जबकि खूंटी थाने में हाल में दर्ज हुए कांड 41/23 धारा-386, 387, 379 भादवि शामिल है. छापेमारी टीम में खूंटी डीएसपी अमित कुमार, तोरपा इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, इंस्पेक्टर सह खूंटी थाना प्रभारी पिंकु कुमार यादव,एससीएसटी थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार,पुअनि अजय कुमार शर्मा, तोरपा थाना के पुअनि विश्वजीत ठाकुर,अनि रंजीत किशोर, पुअनि रवि कुमार सोनी, राजेश कुमार हाजरा समेत सशत्र बल शामिल थे.

खूंटी: पुलिस ने क्रेन सहित चालक का अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले का रविवार को उद्भेदन कर लिया है. खूंटी पुलिस ने वारदात में संलिप्त तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले की विस्तृत जानकारी डीएसपी अमित कुमार ने खूंटी थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है. दरअसल, एक अप्रैल को गोड्डा से झारसुगड़ा जा रहे हाइड्रा क्रेन को खूंटी में अपराधियों ने पिपरा टोली से क्रेन सहित चालक का अपहरण कर लिया था. इसके बाद अपराधी क्रेन के मालिक से एक करोड़ की फिरौती मांग रहे थे. मामले में क्रेन के मालिक राजेश कुमार सिंह ने खूंटी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद पुलिस रेस हो गई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढे़ं-Murder In Khunti: खूंटी में पिता बना हैवान, जानलेवा हमला कर एक पुत्र को उतारा मौत के घाट, दूसरा पुत्र मौत से लड़ रहा जंग

अपहरण का मास्टमाइंड निकला नदीमः डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि मूल रूप से बिहार के छपरा और वर्तमान में छत्तीसगढ़ निवासी राजेश कुमार सिंह ने खूंटी थाने में मामले की शिकायत की थी. जिसके बाद खूंटी एसपी अमन कुमार ने एसआइटी गठित की. टीम ने जांचोपरांत आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और हाइड्रा क्रेन समेत अपहरण में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद कर लिया. डीएसपी ने बताया कि अपहरण का मास्टरमाइंड नदीम अंसारी ने अकेले ही पिस्टल का भय दिखाकर क्रेन को रुकवाया था और क्रेन चालक को अपने कब्जे में कर तोरपा रोड ले गया. अपहरण के बाद नदीम ने क्रेन चालक दीनदयाल राय को कब्जे में लेकर उसी के मोबाइल से हाइड्रा क्रेन के मालिक को फोन कर रंगदारी मांगी थी.

चालक के भाई से फिरौती की रकम लेकर चालक को मुक्त कियाः फिरौती की रकम नहीं मिलने पर अपहरणकर्ता चालक को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य के खरसिया चले गए. जहां चालक के भाई से बातचीत कर उससे 35 हजार रुपए की फिरौती की पहली किस्त ली. उसके बाद अपहरणकर्ता चालक को वापस खूंटी लेकर आए और ट्रेलर से हाइड्रा क्रेन को उतरवा कर ट्रेलर के साथ चालक को भेज दिया. जबकि हाइड्रा क्रेन को इमरान खान को 20 हजार रुपए देने का प्रलोभन देकर तोरपा थाना क्षेत्र के रोड़ो गांव होते हुए कर्रा के जंगल में छिपा दिया. हाइड्रा क्रेन को जंगल मे छिपाकर नदीम अंसारी उर्फ बिल्लु सांडा, इमरान खान उर्फ गुड्डु ने खूंटी थाना क्षेत्र के हातुदामी जंगल में छिप गए .

फिरौती नहीं देने पर क्रेन को जलाने की दी थी धमकीः खूंटी थाना क्षेत्र के हातुदामी जंगल से हाइड्रा मालिक से अपराधी फिरौती की मांग करने लगे. फिरौती नहीं देने पर हाइड्रा क्रेन को जलाने की धमकी देने लगे.इसी बीच हाइड्रा क्रेन के मालिक ने खूंटी थाना पहुंच लिखित शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद खूंटी पुलिस ने जांच शुरू कर दी. जांचोपरांत नदीम इमरान और एजाजुल को पुलिस ने पहले गिरफ्तार किया. डीएसपी ने बताया कि नदीम अंसारी, इमरान खान ये दोनों खूंटी थाना क्षेत्र के हातुदामी जंगल से गिरफ्तार किया किया. जबकि मो एजाजुल अंसारी उर्फ मोनू अंसारी रांची-खूंटी मुख्य मार्ग स्तिथ पिपरा टोली के पास से तकनीकी सहयोग से पकड़ा गया.क्रेन के मालिक ने खूंटी थाना में दिए आवेदन में बताया था कि इनका हाईड्रा क्रेन जिसे टेलर गाड़ी में लोड कर गोड्डा से झारसुगड़ा के लिए भेजा गया था को 29 मार्च को खूंटी थाना क्षेत्र से गाड़ी सहित अज्ञात अपराधियों द्वारा अपने कब्जे में ले लिया और चालक के मोबाईल से फोन कर अपराधियों द्वारा हाईड्रा और चालक को छोड़ने के एवज में एक करोड़ रुपये फिरौती की मांग की जा रही है.

ये भी पढे़ं-Naxalite In Khunti: खूंटी में पिस्टल और कारतूस के साथ हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, हथियार के बल पर ठेकेदारों से वसूलता था लेवी

पुलिस ने तीन अपराधियों को किया गिरफ्तारः खूंटी थाना की पुलिस ने आवेदन पर तत्काल कांड 41/23 दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी. एक अप्रैल को दर्ज कांड में धारा-386/387/379 भादवि अंकित किया गया और कांड के उद्भेदन के लिए एसपी अमन कुमार ने एसआईटी गठित कर दी. जांचोपरांत गठित एसआईटी की टीम ने तकनीकिअनुसंधान और गुप्तचरों के सूचना के आधार पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से तीन लोगों को गिरफ्तार किया. जिसमें खूंटी के जन्नत नगर निवासी नदीम अंसारी उर्फ बिल्लु,एजाजुल अंसारी उर्फ मोनु अंसारी और रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव निवासी इमरान खान उर्फ गुड्डु शामिल हैं.आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई हाइड्रा क्रेन और चोरी में प्रयुक्त वाहन और मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया.

अपराधियों के विरुद्ध पूर्व से थाने में दर्ज हैं कई मामलेः पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है.अपहरण कर एक करोड़ की फिरौती मांगने वाला नदीम अंसारी उर्फ बिल्लु के विरुद्ध खूंटी थाना कांड सं-128/20 दिनांक 28.08.20 धारा-452, 343, 323, 385, 387, 504, 506, 34 भादवि दर्ज है. वहीं उसके विरुद्ध दूसरा मामला खूंटी थाना कांड सं-170/20 धारा-379 भादवि 3, कर्रा थाना कांड सं-91/20 धारा-392 भादवि 4, मुरहू थाना कांड सं-56/16 धारा-399/402 भादवि और 25 (1-बी) ए 26, 35 आर्म्स एक्ट, लालपुर थाना कांड सं-284/20 धारा-414 भादवि दर्ज है. जबकि खूंटी थाने में हाल में दर्ज हुए कांड 41/23 धारा-386, 387, 379 भादवि शामिल है. छापेमारी टीम में खूंटी डीएसपी अमित कुमार, तोरपा इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, इंस्पेक्टर सह खूंटी थाना प्रभारी पिंकु कुमार यादव,एससीएसटी थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार,पुअनि अजय कुमार शर्मा, तोरपा थाना के पुअनि विश्वजीत ठाकुर,अनि रंजीत किशोर, पुअनि रवि कुमार सोनी, राजेश कुमार हाजरा समेत सशत्र बल शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.