खूंटी: हॉकी इंडिया के तहत होने वाले ईस्ट जोन राष्ट्रीय बालक, बालिका प्रतियोगिता की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों के लिए आवश्यक व्यवस्था कर ली गई है. हॉकी इंडिया ईस्ट जोन जूनियर बालक एवं बालिका राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप 2023 का आयोजन 19 से 26 मार्च 2023 तक किया जाएगा. आयोजन झारखंड हॉकी एसोसिएशन के एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम खूंटी में किया जाना है.
ये भी पढ़ेंः Khunti Hockey Tournament: खूंटी में राष्ट्रीय स्तर के हॉकी टूर्नामेंट की तैयारी, 9 राज्यों की 11 टीमें लेंगी भाग
ये खिलाड़ी लेंगे भागः इस प्रतियोगिता में पूरे पूर्वोत्तर भारत वर्ष के 06 राज्यों की 12 महिला-पुरुष की टीम से 100 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सहित कुल 240 महिला एवं पुरुष हॉकी खिलाड़ी और 40 प्रशिक्षक, प्रबंधक एवं तकनीकी पदाधिकारी भाग लेंगे. प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर डीसी शशि रंजन ने जिला स्तरीय विभिन्न समन्वय समितियों का गठन किया है. साथ ही उचित प्रबंधन सुनिश्चित कराने को लेकर नोडल पदाधिकारी भी नामित किए गए हैं. इसमें विशेषकर अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला खेल पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, जिला नजारत उप समाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, खूंटी व अन्य नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
खिलाड़ी, प्रशिक्षक, अम्पायर व अन्य सहयोगियों की उचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु नोडल अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी को विधि व्यवस्था व अन्य आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिए. डीसी ने कहा कि ब्लू एस्ट्रोटर्फ में राष्ट्रीय स्तर की हॉकी प्रतियोगिता के आयोजन से स्थानीय खिलाड़ियों की प्रतिभा का बेहतर विकास होगा. राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप ब्लू एस्ट्रोटर्फ के बनने से जिले में पहली बार अंतरराज्यीय हॉकी मैच का आयोजन किया जा रहा है.