खूंटी: जिले में कांग्रेस ने यंग इंडिया के बोल सीजन-3 प्रतियोगिता की शुरुआत रविवार से हो गई है. इसकी शुरुआत यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता युराज सिंह यादव ने की. राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया कि यंग इंडिया के बोल प्रतियोगिता कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुरू किया है. भारतीय युवा कांग्रेस का एक यह महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है. जिसके तहत आम और सामान्य पृष्टभूमि के प्रतिभाशाली युवाओं को राजनीतिक मंच मुहैया कराया जाता है.
ये भी पढ़ेंः Khunti News: खूंटी में धूमधाम से निकला मंगला जुलूस, हैरतअंगेज करतब का प्रदर्शन
भाजपा के गढ़ खूंटी में शुरुआत उपलब्धि: युवराज सिंह ने बताया कि आज के दौर में भाजपा नागरिकों की अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला कर रही है. उस दौर में युवा कांग्रेस देश के युवाओं को बोलने का मंच प्रदान कर रही है. आम और सामान्य परिवार के युवाओं को राजनीति से जोड़कर सहभागी लोकतंत्र को मजबूत बनाना इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य है. जिले में कांग्रेस का जनाधार नहीं होने के बावजूद भाजपा के गढ़ खूंटी में इसकी शुरुआत करना कांग्रेस के लिए एक उपलब्धि से कम नहीं.
पार्टी के बड़े नेताओं ने बनाई दूरी: यंग इंडिया के बोल के शुरुआत के दौरान कांग्रेस के नेता न के बराबर रहे. राष्ट्रीय प्रवक्ता युवराज ने बताया कि इसी बहाने साथियों को जोड़ा जाएगा. हालांकि जिले में संगठन में रहते हुए भी कई नेतागण पार्टी की बैठकों से दूरी बना रहे हैं. कांग्रेस के यूथ ने यंग इंडिया की शुरुआत के दौरान रांची से आई प्रदेश उपाध्यक्ष सह खूंटी जिला प्रभारी निशा भगत, खूंटी जिला सह प्रभारी मोहम्मद शादाब खान उपस्थित थे. जबकि खूंटी जिला कार्यकारी अध्यक्ष अरुण संगा, प्रदेश उपाध्यक्ष कृतिका त्रिपाठी, प्रदेश प्रवक्ता शशिकांत, प्रदेश महासचिव पिया बर्मन, प्रदेश महासचिव प्रियंका सिसोदिया, खूंटी विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान खान, नगर महासचिव मोहम्मद शकील, खूंटी प्रखंड अध्यक्ष अनमोल धान, एंजिला कुजूर, बहलेन, बहा मुंडा, दशरथ, सरफराज अंसारी, निकोदिन, राजू मुंडा ही उपस्थित रहें.