खूंटीः राजधानी से सटे तमाड़ प्रखंड क्षेत्र में हाथियों का उत्पात जारी है. मंगलवार रात को भी हाथियों के एक झुंड ने खूंटी प्रमंडल क्षेत्र के तमाड़ वन क्षेत्र अंतर्गत मणिकाडीह गांव में देर रात जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने दर्जनों घरों को तोड़ घर में रखे अनाज को चट कर लिया.
ये भी पढ़ेंः Khunti News: खूंटी में जंगली हाथियों का उत्पात, झुंड ने तमाड़ में कई घरों को तोड़ा
तमाड़ इलाके में सरायकेला प्रमंडल क्षेत्र से विचरण करते हाथियों का झुंड बड़े दिनों बाद खूंटी प्रमंडल के तमाड़ इलाके में घुसा है. क्षेत्र में हाथियों का आना जाना लगातार रहता है लेकिन उत्पात नहीं मचाते हैं. इस बार झुंड में कई नन्हे हाथी हैं, जो घरों के अंदर घुसकर तोड़फोड़ कर रहे हैं. जबकि बड़े हाथी घरों के बाहर पहरेदारी करते हैं. जिसके कारण ग्रामीण दहशत में हैं और रतजगा करने को विवश हैं. घर की महिलाएं और बच्चे जंगली हाथियों की चपेट में आने से बाल बाल बच रहे हैं.
बताया जाता है कि रात आठ से नौ बजते ही जंगल से पैंतीस की संख्या में जंगली हाथियों का झुंड गांव में आ जाता है. ग्रामीणों की माने तो जंगली हाथियों के इस प्रकार उत्पात मचाने से उनके सामने विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है. घर का अनाज हाथियों के चट कर जाने से पीडितों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इन पीड़ितों की मदद के लिए वन विभाग भी नदारद है. जिससे इन परिवार के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है.
हालांकि डीएफओ कुलदीप मीणा ने बताया कि हाथियों के झुंड को भगाने के लिए टीम बनाई गई है और भगाने का कार्य किया जाता रहा है. बड़े हाथी जंगल की ओर भाग जाते हैं जबकि छोटे छोटे हाथी भागने के बाद दोबारा रात में गांव की बढ़ जाते हैं. जिसके कारण उसके साथ बड़े हाथी भी गांव की ओर प्रवेश करते हैं. उन्होंने बताया कि सरायकेला के साथ समन्वय स्थापित किया गया है. जल्द ही हाथियों को कॉरिडोर की तरफ भेजा जाएगा.