ETV Bharat / state

खूंटी में नकली शराब और मिलावट का भंडाफोड़, शिकंजे में आए गैंग के सदस्य

author img

By

Published : Oct 28, 2022, 2:23 PM IST

खूंटी में शराब का अवैध धंधा जोरों पर है. आलम ऐसा है कि असली के दाम ग्राहकों को नकली शराब परोसी जा रही है. जिला उत्पाद विभाग की हुई कार्रवाई में अंग्रेजी शराब में मिलावट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ (Fake liquor and adulteration gang exposed in Khunti) हुआ है. इस मामले में एक अंग्रेजी शराब दुकान का शॉप इंचार्ज शिकंजे में लिया गया है.

Fake liquor and adulteration gang exposed in Khunti
खूंटी

खूंटीः जिला उत्पाद विभाग और खूंटी पुलिस ने खूंटी में विदेशी शराब में मिलावट करने एवं रीबोटलिंग करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ (Fake liquor and adulteration gang exposed in Khunti) किया है. टीम ने शहर के मोहनाटोली के एक किराए के घर में छापेमारी कर बड़े पैमाने में विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब की 180 एमएल की 214 बोतल, 375 एमएल की 49 बोतल, 750 एमएल की 23 बोतल बरामद की. इसके अलावा मौके से विभिन्न ब्रांड की 300 खाली बोतलें, एक बोरी ढक्कन, विभिन्न शराब कंपनी के स्टीकर, रैपर एवं क्यूआर कोड बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़ें- चतरा में करीब 14 क्विंटल नकली शराब बरामद, सरकारी स्कूल में चल रही थी अवैध फैक्ट्री

खूंटी में नकली शराब और मिलावट का भंडाफोड़ हुआ है. खूंटी में विदेशी शराब में मिलावट करने वाले इस गिरोह को पुलिस ने पकड़ा (liquor adulteration gang exposed in Khunti) है. पुलिस की टीम ने टीम ने शराब में मिलावट कर रीबॉटलिंग करने के आरोप में नेताजी चौक के एक विदेशी शराब दुकान के शॉप इंचार्ज संजीव कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया है. इस मामले में फरार रोहित सिंह की भी तलाश में छापामारी की जा रही है. टीम द्वारा एक अन्य व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

इस कार्रवाई को लेकर उत्पाद निरीक्षक विकास कुमार निराला मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक्ससाइज सुप्रिटेंडेंट को शहर के एक विदेशी शराब के शॉप इंचार्ज द्वारा पिपराटोली स्थित अपने किराये के मकान में अंग्रेजी शराब में मिलावट एवं शराब की खाली बोतलों में रीबॉटलिंग करने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद उत्पाद विभाग, मैनपावर उपलब्ध कराने वाली एजेंसी एवं खूंटी थाना की सयुंक्त टीम बनाकर पिपराटोली स्थित संजीव कुमार सिंह के किराये के मकान पर छापामारी की. जहां से विदेशी शराब के कई बोतल भी बरामद की गयी. पूछताछ के क्रम में संजीव सिंह द्वारा शहर के मोहनाटोली स्थित एक अन्य किराये के मकान की जानकारी मिली. जिसके बाद वहां भी छापेमारी की गयी, जहां विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब के कई बोतलें, खाली बोतलें, रैपर एवं शराब के बोतलों के ढक्कन समेत कई चीजें बरामद की गयीं.

इस मामले को लेकर एक्साइज इंस्पेक्टर ने बताया कि पूछताछ के क्रम में नेताजी चौक स्थित शराब दुकान शॉप इंचार्ज संजीव कुमार सिंह ने शराब की बोतलों में पानी मिलाकर दुबारा पैकिंग करने की बात स्वीकार किया. जिसके बाद सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी. उन्होंने बताया कि शराब में मिलावट कर बेचने का धंधा से राजस्व का काफी नुकसान हो रहा था. जिला में नकली शराब माफियाओं पर चल रहे कार्रवाई से बड़े शराब दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया है. शराब में मिलावटी कर बाजारों मे बेचने वाले माफिया शराब दुकानों को भी शराब बेचा करते थे. हालांकि इस मामले में विभाग ने पुष्टि नहीं की है लेकिन जांच की जा रही है. उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि अभी कार्रवाई जारी रहेगी. हालांकि सूचना अनुसार नकली शराब दीपावली के दिन भारी संख्या में खूंटी में बेचा गया था. जिससे शराब कारोबारियों को लाखों का नुकसान हुआ जिसके कारण सरकार के राजस्व की भी क्षति हुई है.

खूंटीः जिला उत्पाद विभाग और खूंटी पुलिस ने खूंटी में विदेशी शराब में मिलावट करने एवं रीबोटलिंग करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ (Fake liquor and adulteration gang exposed in Khunti) किया है. टीम ने शहर के मोहनाटोली के एक किराए के घर में छापेमारी कर बड़े पैमाने में विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब की 180 एमएल की 214 बोतल, 375 एमएल की 49 बोतल, 750 एमएल की 23 बोतल बरामद की. इसके अलावा मौके से विभिन्न ब्रांड की 300 खाली बोतलें, एक बोरी ढक्कन, विभिन्न शराब कंपनी के स्टीकर, रैपर एवं क्यूआर कोड बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़ें- चतरा में करीब 14 क्विंटल नकली शराब बरामद, सरकारी स्कूल में चल रही थी अवैध फैक्ट्री

खूंटी में नकली शराब और मिलावट का भंडाफोड़ हुआ है. खूंटी में विदेशी शराब में मिलावट करने वाले इस गिरोह को पुलिस ने पकड़ा (liquor adulteration gang exposed in Khunti) है. पुलिस की टीम ने टीम ने शराब में मिलावट कर रीबॉटलिंग करने के आरोप में नेताजी चौक के एक विदेशी शराब दुकान के शॉप इंचार्ज संजीव कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया है. इस मामले में फरार रोहित सिंह की भी तलाश में छापामारी की जा रही है. टीम द्वारा एक अन्य व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

इस कार्रवाई को लेकर उत्पाद निरीक्षक विकास कुमार निराला मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक्ससाइज सुप्रिटेंडेंट को शहर के एक विदेशी शराब के शॉप इंचार्ज द्वारा पिपराटोली स्थित अपने किराये के मकान में अंग्रेजी शराब में मिलावट एवं शराब की खाली बोतलों में रीबॉटलिंग करने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद उत्पाद विभाग, मैनपावर उपलब्ध कराने वाली एजेंसी एवं खूंटी थाना की सयुंक्त टीम बनाकर पिपराटोली स्थित संजीव कुमार सिंह के किराये के मकान पर छापामारी की. जहां से विदेशी शराब के कई बोतल भी बरामद की गयी. पूछताछ के क्रम में संजीव सिंह द्वारा शहर के मोहनाटोली स्थित एक अन्य किराये के मकान की जानकारी मिली. जिसके बाद वहां भी छापेमारी की गयी, जहां विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब के कई बोतलें, खाली बोतलें, रैपर एवं शराब के बोतलों के ढक्कन समेत कई चीजें बरामद की गयीं.

इस मामले को लेकर एक्साइज इंस्पेक्टर ने बताया कि पूछताछ के क्रम में नेताजी चौक स्थित शराब दुकान शॉप इंचार्ज संजीव कुमार सिंह ने शराब की बोतलों में पानी मिलाकर दुबारा पैकिंग करने की बात स्वीकार किया. जिसके बाद सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी. उन्होंने बताया कि शराब में मिलावट कर बेचने का धंधा से राजस्व का काफी नुकसान हो रहा था. जिला में नकली शराब माफियाओं पर चल रहे कार्रवाई से बड़े शराब दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया है. शराब में मिलावटी कर बाजारों मे बेचने वाले माफिया शराब दुकानों को भी शराब बेचा करते थे. हालांकि इस मामले में विभाग ने पुष्टि नहीं की है लेकिन जांच की जा रही है. उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि अभी कार्रवाई जारी रहेगी. हालांकि सूचना अनुसार नकली शराब दीपावली के दिन भारी संख्या में खूंटी में बेचा गया था. जिससे शराब कारोबारियों को लाखों का नुकसान हुआ जिसके कारण सरकार के राजस्व की भी क्षति हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.