खूंटीः जिला उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार देर रात नकली शराब सप्लाई करने वाले गिरोह के एक सदस्य को 144 बोतल नकली शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अजय कुमार रांची जिला के जतरा मैदान पिस्का मोड़ का रहने वाला है. टीम ने उसके पास से साढ़े आठ हजार रुपये, एक स्कूटी और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया (excise department action in khunti) है.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर से ब्राउन शुगर बरामद, 300 पुड़िया के साथ दो गिरफ्तार
रांची-खूंटी मुख्य मार्ग पर बिरसा मृग विहार के पास छापेमारीः उत्पाद निरीक्षक विकास कुमार निराला ने बताया कि रविवार शाम गुप्त सूचना मिली थी कि रांची की ओर से एक युवक अवैध शराब लेकर खूंटी की ओर आ रहा है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई के लिए रांची-खूंटी मुख्य मार्ग पर बिरसा मृग विहार के पास छापेमारी अभियान चलाया गया. जांच के क्रम में एक स्कूटी सवार को रुकने का इशारा किया गया, टीम को देखकर युवक भागने की कोशिश में था. जिसे उत्पाद विभाग की टीम ने खदेड़ कर पकड़ लिया. तलाशी के क्रम में उसके पास रखा एक बैग और बोरी से 180 एमएल के विभिन्न ब्रांड के 96 बोतल और 360 एमएल की 48 बोतल शराब जब्त की गई (khunti youth arrested with fake liquor) है.
तिरला गांव के होटल में शराब की सप्लाईः गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद अजय कुमार को रविवार देर रात खूंटी थाना के सुपुर्द किया गया. सोमवार को आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया. इस संबंध में उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि पूछताछ के क्रम में आरोपी ने बताया कि खूंटी-तमाड़ मुख्य पथ पर तिरला गांव में चल रहे एक होटल में वह शराब की सप्लाई करने जा रहा था. उन्होंने बताया कि होटल संचालक से भी पूछताछ की जायेगी.
महीने भर में तीन तस्कर गिरफ्तारः उत्पाद विभाग ने माह भर के भीतर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है लेकिन गिरोह में शामिल अन्य लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. उत्पाद विभाग द्वारा जब्त शराब की टेस्टिंग के लिए लैब नहीं भेजा जा रहा है, जिसका लाभ आरोपियों को मिल जाता है और न्यायालय से उन्हें आसानी से बेल मिल जाता है. इधर, उत्पाद निरीक्षक विकास कुमार निराला ने कैमरे पर कुछ भो बोलने से इनकार कर दिया.