खूंटी: जिले के तोरपा थाना क्षेत्र की उकड़ी माड़ी पंचायत के टाटी डांड टोली में एक शराबी पति ने कुदाल से वार कर पत्नी की हत्या कर दी है. आरोपित पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हिरासत में लेकर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. मंगलवार को उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा जाएगा.
ये भी पढे़ं-Khunti News: आदिवासी किसान की धारधार हथियार से काटकर हत्या, शव मिलने से इलाके में सनसनी
शराब पीने से मना करने पर हुआ था विवादः जानकरी अनुसार टाटी डांड टोली निवासी अजय आइंड शराब के नशे में धुत होकर सोमवार को अपने घर पहुंचा था. जहां उसकी पत्नी बिरसी आइंड से कहासुनी होने लगी. इसी बीच घर में रखे कुदाल से अजय आइंड ने पत्नी बिरसी के सिर पर वार कर दिया. जिससे वह वहीं गिर पड़ी. इसके बावजूद आरोपी पति उस पर कुदाल से वार करता रहा. जिससे बिरसी की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तारः घर में चीखने-चिल्लाने की अवाज सुन कर हत्यारोपित के भाई अनुज आंइड मौके पर पहुंचा और दृश्य देखकर दंग रह गया. उसने तुरंत मामले की जानकारी तोरपा पुलिस को दी. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही तोरपा पुलिस के एसआई विश्वजीत ठाकुर मौके पर पहुंचे और हत्यारोपी अजय को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुदाल को भी बरामद कर लिया है.
मामूली झगड़े में कर दी हत्याः इसके बाद पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम होने के बाद शव को स्वजनों को सौंप दिया. पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी के बीच अक्सर किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था, लेकिन नशे में धुत पति ने मामूली झगड़े के कारण गुस्से में आकर पत्नी की हत्या कर दी. साथ ही बताया कि पत्नी भी नशा करती थी.