ETV Bharat / state

खूंटी में ग्रामीण को गोली मारने वाले सीआरपीएफ जवान की हुई पहचान, सीआईडी गिरफ्तारी के लिए लिखेगी पत्र

खूंटी के मुरहू थाना क्षेत्र के कुम्हारडीह गांव में 20 मार्च को सुबह मारे गए रोशन होरो की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है. सीआईडी की जांच में अभियान के दौरान रोशन होरो को सिर में हथियार सटाकर गोली मारने की बात सामने आई है. सीआईडी ने आरोपी जवान की पहचान भी कर ली है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सीआरपीएफ को पत्र लिखेगी.

CRPF jawan who shot the villager of khunti has been identified
खूंटी में ग्रामीण को गोली मारने वाले सीआरपीएफ जवान की हुई पहचान
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 9:29 PM IST

रांचीः खूंटी के मुरहू थाना क्षेत्र के कुम्हारडीह गांव में 20 मार्च को सुबह मारे गए रोशन होरो की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है. सीआईडी की जांच में यह तथ्य सामने आया है कि रोशन होरो को सिर में हथियार सटाकर गोली मारी गई थी. सिर के पीछे के हिस्से में गोली मारे जाने के कारण यह सिर के सामने से निकल गई थी. सीआईडी ने आरोपी जवान की पहचान कर ली है.

गौरतलब है कि रोशन होरो घटना के वक्त ढोल बनाने के लिए चमड़ा लेकर बाजार जा रहे थे. इसी दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने उन्हें रूकने को कहा, नहीं रूकने पर सीआरपीएफ जवान ने रोशन को पकड़ कर गोली मार दी. हालांकि घटना के ठीक बाद ही राज्य पुलिस अभियान ने रोशन को गोली मारे जाने के मामले में गलती स्वीकार कर ली थी. इस मामले में सीआरपीएफ के अज्ञात जवान पर एफआईआर मुरहू थाने में दर्ज की गई थी. बाद में सीआईडी ने इस केस को टेकओवर कर लिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आए तथ्यों और जांच के आधार पर पुलिस ने गोली चलाने वाले सीआरपीएफ जवान को भी चिन्हित कर लिया है. जल्द ही केंद्र सरकार और सीआरपीएफ से जवान की गिरफ्तारी के लिए पत्राचार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-सरायकेलाः पोस्टरबाजी और नक्सली सप्ताह को लेकर पुलिस अलर्ट, चलाए जा रहे अभियान

यह था मामला

इसी वर्ष 19 मार्च को पीएलएफआई के बड़े उग्रवादियों के दस्ते के साथ इलाके में पुलिस मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ के बाद स्मॉल एक्शन टीम बनाकर आसपास के इलाके में छापेमारी की जा रही थी. वहीं सीआरपीएफ जवानों की एक छोटी टुकड़ी को वाहनों की सुरक्षा और चेकिंग के लिए कुम्हारडीह गांव के समीप तैनात किया गया था. 20 मार्च को रोशन का शव बरामद किया गया था, उस समय ग्रामीणों ने यह आरोप लगाया था कि सीआरपीएफ की गोलीबारी में रोशन मारा गया है. इसके बाद मामले की जांच सीआईडी को दी गई थी.

रांचीः खूंटी के मुरहू थाना क्षेत्र के कुम्हारडीह गांव में 20 मार्च को सुबह मारे गए रोशन होरो की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है. सीआईडी की जांच में यह तथ्य सामने आया है कि रोशन होरो को सिर में हथियार सटाकर गोली मारी गई थी. सिर के पीछे के हिस्से में गोली मारे जाने के कारण यह सिर के सामने से निकल गई थी. सीआईडी ने आरोपी जवान की पहचान कर ली है.

गौरतलब है कि रोशन होरो घटना के वक्त ढोल बनाने के लिए चमड़ा लेकर बाजार जा रहे थे. इसी दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने उन्हें रूकने को कहा, नहीं रूकने पर सीआरपीएफ जवान ने रोशन को पकड़ कर गोली मार दी. हालांकि घटना के ठीक बाद ही राज्य पुलिस अभियान ने रोशन को गोली मारे जाने के मामले में गलती स्वीकार कर ली थी. इस मामले में सीआरपीएफ के अज्ञात जवान पर एफआईआर मुरहू थाने में दर्ज की गई थी. बाद में सीआईडी ने इस केस को टेकओवर कर लिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आए तथ्यों और जांच के आधार पर पुलिस ने गोली चलाने वाले सीआरपीएफ जवान को भी चिन्हित कर लिया है. जल्द ही केंद्र सरकार और सीआरपीएफ से जवान की गिरफ्तारी के लिए पत्राचार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-सरायकेलाः पोस्टरबाजी और नक्सली सप्ताह को लेकर पुलिस अलर्ट, चलाए जा रहे अभियान

यह था मामला

इसी वर्ष 19 मार्च को पीएलएफआई के बड़े उग्रवादियों के दस्ते के साथ इलाके में पुलिस मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ के बाद स्मॉल एक्शन टीम बनाकर आसपास के इलाके में छापेमारी की जा रही थी. वहीं सीआरपीएफ जवानों की एक छोटी टुकड़ी को वाहनों की सुरक्षा और चेकिंग के लिए कुम्हारडीह गांव के समीप तैनात किया गया था. 20 मार्च को रोशन का शव बरामद किया गया था, उस समय ग्रामीणों ने यह आरोप लगाया था कि सीआरपीएफ की गोलीबारी में रोशन मारा गया है. इसके बाद मामले की जांच सीआईडी को दी गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.