खूंटी: जिले के फूदी स्थित 209 कोबरा बटालियन ने शुक्रवार को धूमधाम से सीआरपीएफ का 82वां स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर शहीद जवानों को याद किया गया और कैंप में बने शहीद स्थल पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. कोबरा बटालियन के कमांडेंट सुरेंद्र कुमार ने युवाओं से सीआरपीएफ टीम से जुड़ने की अपील भी की. उन्होंने बताया कि पहले से बेहतर सुविधा जवानों सरकार को मुहैया करा रही है, इसलिए इससे जुड़कर देश सेवा के लिए आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें- रांची: अपराधियों से मुठभेड़ में घायल हुए दारोगा से स्वास्थ्य मंत्री ने की मुलाकात, कहा- दिया जाएगा इनाम
स्थापना दिवस के अवसर पर कैंप के ग्राउंड में मेले का भी आयोजन किया गया. मेले में विभिन्न स्टाल लगाया गया, इसी के साथ तरह-तरह के खेलों का आयोजन किया गया. इसके साथ ही मनोरंजन के लिए बच्चे बच्चियों की ओर से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. बच्चों के मनोरंजन के लिए आकर्षक झूले भी लगाए गए थे. बच्चों ने झूलों का जमकर आनंद लिया. विभिन्न स्टालों में कोबरा 209 के जवानों, बच्चों और महिलाओं ने कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया. पूरे परिवार के साथ पहली बार कोबरा के जवानों ने स्थापना दिवस के रंगारंग कार्यक्रमों में शरीक हुए. इस अवसर पर 209 कोबरा बटालियन के कमांडेंट सुरेंद्र कुमार ने विभिन्न प्रतियोगिताओं, खेलों और कार्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को शील्ड, कप, मेडल और विभिन्न पुरस्कार देकर सम्मानित किया.